महिलाओं ने स्वीकार की ये अब ये चुनौती, Mother's Day से पहले वीडियो हुआ वायरल, देखें दुनिया वालों की राय

Women accepted this challenge now before Mothers Day : बच्चों पर कोई भी विपदा आते ही वह रणचंडी बनने में देर नहीं लगाती है। मां के अनेक रुप हैं। कामकाजी मां किस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाती है, इसका अमेज़ान द्वारा बनाया वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क, Women accepted this challenge now before Mothers Day :  दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता है मां और बच्चों का, इंसान हो या जानवर, पशु हो या पक्षी, सभी प्रजातियों में मां की अहमियत दिखाई देती है। हमने कई वीडियो देखें हैं जहां मां ने अपनी संतान की खातिर अपनी बलि दे दी है। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक तालाब में मगरमच्छ हिरण के बच्चे की तरफ लपकता है, दूर से देख रही मां तत्काल मगर के सामने आ जाती है, इससे मगर का ध्यान बंट जाता है, वो मां को अपना शिकार बना लेता है। हिरण का बच्चा सुरक्षित किनारे पर पहुंचने के बाद अपनी मां को मगर का शिकार बनता हुआ देखता है।

 

Latest Videos

मां से बड़ी जिम्मेदारी कोई और नहीं 
ये वीडियो बताता है कि इंसान हो या जानवर, मां अपने बच्चों के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हो जाती है। यूं तो औरत को कोमलांगी कहा गया है, पर मां बहुत सशक्त होती है। बच्चों पर कोई भी विपदा आते ही वह रणचंडी बनने में देर नहीं लगाती है। मां के अनेक रुप हैं। कामकाजी मां किस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाती है, इसका अमेज़ान द्वारा बनाया वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है। 

दुनियाभर में हो रही ऐड की तारीफ 
Amazon द्वारा YouTube पर शेयर किए गए वीडियो में डिलीवरी करने वाली सभी महिलाएं हैं जो अपना काम करने के साथ-साथ अपने परिवार की देखभाल करती हैं। दुनियाभर में इस वीडियो की सराहना हो रही है। यूजर्स ने इन तमाम महिलाओं को "सुपरमॉम्स" करार दिया है। 

भारत के पांच राज्यों में महिला डिलीवरी स्टेशन
Amazon के भारत में पांच महिला डिलीवरी स्टेशन हैं, जिनमें तमिलनाडु, गुजरात, केरल और हाल ही में आंध्र प्रदेश में खोला गया है । एक महिला गृहिणी, शिक्षक, डॉक्टर, मां और और डिलीवरी पार्टनर हो सकती है।  कुल मिलाकर नारी एक सशक्त योद्धा होती है। वीडियो को न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है। रुकावटों,बाधाओं के बावजूद, भारत के सभी फीमेल डिलीवरी स्टेशनों की महिलाएं देश में अन्य युवतियों और  महिलाओं के लिए के मिसाल पेश करती हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts