
ट्रेंडिंग डेस्क. खुद को खूबसूरत बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते पर इन मोहतरमा को खुद को बदसूरत बनाने का भूत सवार है। इस महिला को अपने होंठों से इतना ज्यादा प्यार है कि दर्जनों बार होंठों को बड़ा करने की सर्जरी करा चुकी है। आलम ये है कि इनके होंठ गुब्बारे की तरह हो चुके हैं। हद तो ये है कि दुनिया में सबसे बड़े लिप्स (world's biggest lips) होने का दावा करने वाली इस महिला का मन अब भी नहीं भरा है।
केवल होंठ पर कर दिए 8 लाख खर्च
डॉक्टर्स ने बुल्गारिया में रहने वाली 25 वर्षीय आंद्रेया इवानोवा (Andrea Ivanova) को चेतावनी दे डाली है कि उन्होंने अब और कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) कराई या इंजेक्शन लिए तो उनकी जान भी जा सकती है। हालांकि, आंद्रेया को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसपर वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाने की धुन सवार है। इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर आंद्रेया अबतक अपने होंठों पर 8 हजार पाउंड (लगभग 8 लाख रु) खर्च कर चुकी हैं।
हर महीने ले रहीं इंजेक्शन
आंद्रेया ने कहा, 'मैं ये सब इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं लगातार नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती हूं'। हाल ही में मैंने अपने जबड़े में भी फिलर इंजेक्शन लिए हैं, मैं उन्हें भी बड़ा कर रही हूं।' आंद्रेया अपने नए रिकॉर्ड को बनाने के लिए hyaluronic acid के इंजेक्शन ले रही हैं। 2018 से लगातार कॉस्मेटिक सर्जरी करा रही इस इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने शरीर के कई अंगों की सर्जरी कराई है। अब उनके होंठ इतने बड़े हो गए हैं कि उनकी नाक भी इससे बंद होने लगी है। अब इनके फोटोज देखकर आप ही तय कर लें कि ये खूबसूरती है या कुछ और...।
यह भी पढ़ें : अपनी खूबसूरती से 1 करोड़ रुपए हर महीने कमाएगी 6 बच्चों की ये मां, लेकिन पुलिस पड़ी है पीछे
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News