खुद ही डाकघर और खुद ही डाकिया, 200 साल से नाव पर तैर रहा है ये अनोखा पोस्ट ऑफिस, जानिए है कहां

कश्मीर में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस है, जैसा दुनियाभर में कहीं नहीं है। यह डल झील में है और पहला और अंतिम तैरता पोस्ट ऑफिस है। ब्रिटशर्स ने इस पोस्ट ऑफिस को करीब दो सौ साल पहले खुलवाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 6:24 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। दुनियाभर में चीजें तेजी से बदल रही हैं। मोबाइल नेटवर्क की पांचवी जेनरेशन आ चुकी है। लोग अपनी बातें ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिए बस एक क्लिक पर पहुंचा रहे हैं। चिठ्ठियों का दौर खत्म हो चुका है। पोस्ट ऑफिसों की जगह कोरियर सर्विस ने लिया है, मगर आज भी पोस्ट ऑफिस और पोस्टल सर्विस की उपयोगिता तथा प्रासंगिकता बनी हुई है। 

कई ऐसे पोस्ट ऑफिस हैं, जो अब भी चर्चा में रहते हैं और ऐसा ही एक पोस्ट ऑफिस है कश्मीर में, जो हमेशा तैरता रहता है। वो भी एक या दो साल से नहीं बल्कि दो सौ से भी अधिक साल से। यह करीब दो सौ साल से तैरता पोस्ट ऑफिस बिटिशर्स ने शुरू किया था और यह आज भी कश्मीर के डल झील में शिकारे पर उसी तरह तैर रहा है। यह दुनिया का अकेल तैरता हुआ डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस है। इसके जरिए झील पर रहने वालों और इसके आसपास के किनारों पर रहने वालों को चिठ्ठियां पहुंचाई जाती हैं। 

Latest Videos

दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं और याद के तौर पर चीजें ले जाते हैं 
इस पोस्ट ऑफिस में आए चिठ्ठियों की डिलीवरी शिकारा में सफर करते समय पोस्ट मैन द्वारा की जाती है। शिकारे की एक खास मुहर को नाविक की ओर से चिठ्ठी के लिफाफे पर लगाई जाती है। इस डाकघर में सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। यह दो सौ साल पुराना डाकघर महाराजा हरि सिंह के शासनकाल से भी पहले ब्रिटिश शासन में सेवाएं देता था। तब यह अस्थायी पोस्ट ऑफिस था। बहुत से पर्यटक दूर-दूर से इस पोस्ट ऑफिस को देखने आते थे और यहां फोटो खिंचवाते थे। इसके अलावा वे यहां से यादगार के तौर पर कुछ चीजें भी, मसलन लिफाफे, पोस्टकार्ड और टिकट आदि खरीदते और अपने साथ ले जाते। 

2014 की बाढ़ में डैमेज हो गया था संग्रहालय 
पोस्ट मैन आज भी चिठ्ठियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए शिकारा को किराए पर लेता है और हाउसबोट तक जाकर चिठ्ठियां बांटता है। इस तैरते हुए पोस्ट ऑफिस में एक छोटा संग्रहालय भी बनाया गया है, जिसमें पुराने लिफाफे, डाक टिकट और पोस्ट कार्ड को रखा गया है। वैसे, जब 2014 में कश्मीर में भयंकर बाढ़ आई तब यह तैरता पोस्ट ऑफिस क्षतिग्रस्त भी हो गया था, मगर बाद में इसकी मरम्मत कराई गई। पर्यटकों के लिए यह आज भी पसंदीदा जगह है, जहां इसे जानने वाला जरूर जाना चाहता है। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म