दुनियाभर में पांच सस्ते और पांच महंगे शहरों के नाम, कहीं यहां बसने की योजना तो नहीं बना रहे आप

दुनियाभर में सबसे सस्ते और महंगे रिहाइश खर्च की लिस्ट जारी हुई है। इसमें अमरीका, कनाड़ा, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया जैसे शहर तो शामिल हैं ही। सिंगापुर और हांगकांग ने अपनी जगह बरकरार रखी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 11:47 AM IST / Updated: Apr 20 2022, 05:24 PM IST

नई दिल्ली। महंगाई सिर्फ भारत नहीं बल्कि, दुनियाभर के तमाम बड़े शहरों में भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है। इसी के साथ इन बड़े शहरों में रहने का खर्च भी बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कम होने वाली नहीं है।  बड़े शहरों में तमाम उच्चस्तरीय सुविधाएं होती हैं। अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, अच्छी और सुगम परिवहन सेवाएं और अच्छी सड़कों के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होते हैं। आज जानते हैं दुनियाभर में पांच-पांच ऐसे शहरों के बारे में जो रहने के हिसाब से सबसे सस्ते हैं या फिर सबसे महंगे। इस संबंध में डेमोग्राफिया स्टडी की ओर से लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में न्यूयार्क 73 जबकि लंदन 79वें स्थान पर है। जिन शहरों में लोग बसना पसंद कर रहे हैं, उनमें अमरीका, ब्रिटेन, हांगकांग, न्यूजीलैंड, कनाडा और आस्ट्रेलिया जैसे शहर हैं। 

यदि आप किसी बड़े शहर में बसने की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानना बेहद जरूरी है कि रहने के हिसाब से वह शहर सस्ता है महंगा। वैसे पूरी दुनिया में महंगाई के साथ-साथ रिहाइश की लागत बढ़ी है। भारत में मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चैन्नई, हैदराबाद और चंडीगढ़ ऐसे शहर है जो रहने के हिसाब से महंगे माने जाते हैं। वहीं, विदेश की बात करें तो अमरीकी शहर आज भी रहने के लिए महंगे हैं। इसके अलावा, हांगकांग, लंदन और आस्ट्रेलियाई शहर महंगे साबित हो रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि एफोर्डेबल शहरों की जारी हुई लिस्ट में बताया गया है। 

Latest Videos

सस्ते शहरों में भी अमरीका अव्वल, पांच में चार शहर वहां के 
रिपोर्ट के मुताबिक, यह लिस्ट वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान घर की कीमत की तुलना इनकम की तुलना के आधार पर की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना महामारी से पहले 2019 में 2021 की तुलना में महंगे शहरों की संख्या में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। लिस्ट में जिन शहरों का जिक्र है उनमें टाप -5 सस्ते शहर में अमरीका के चार शहर शामिल हैं। अमरीका का पिटृसबर्ग शहर रहने के हिसाब से सबसे सस्ता शहर है। वहीं, अमरीका का ही ओक्लाहोमा शहर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सस्ता है। अमरीका का रोचेस्टर शहर तीसरे नंबर पर सबसे सस्ता शहर है, जबकि चौथे नंबर पर कनाडा का एडमोंटेन शहर है। पांचवें स्थान पर अमरीका का न्यूयॉर्क शहर है। 

हांगकाग कम किफायती लिस्ट में सबसे ऊपरर 
वहीं, चीन के कब्जे वाला हांगकांग शहर कम किफायती सिटी लिस्ट में पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी, तीसरे नंबर पर कनाडा का शहर वैंकुवर है। चौथे नंबर पर अमरीकी शहर सैन जोंस है, जबकि पांचवें स्थान पर आस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न है। बहरहाल, बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कनाडा ने अपने यहां अधिकतर विदेशी मूल के लोगों पर घर खरीदने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मकान मालिक ने खोला किराएदार का फ्रीजर, अंदर का नजारा देख कांप गया वो 

दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला, तभी होने वाली पत्नी ने किया जबरदस्त कांड, शुरू हो गई मारपीट 

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts