
हटके डेस्क: कलाकार की सोच का कोई दायरा नहीं होता। आम आदमी जो चीज कल्पना भी नहीं कर सकता, एक आर्टिस्ट उसे हकीकत बना देता है। इसी कड़ी में अब ब्रिटेन के एक कलाकार ने दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ये पेंटिंग अब तक की सबसे बड़ी कलाकारी है। इस पेंटिंग का आकार 6 टेनिस कोर्ट जितना बड़ा है। यानी इसके कैनवास पर 6 टेनिस मैच का आयोजन किया जा सकता है। इसे बनाने में पेंटर को काफी मेहनत करनी पड़ी। साचा जाफरी की इस कलाकृति को ख़रीदा फ्रांस के बिजनेसमैन आंद्रे अब्डोन ने।
इस तरह बनी ये पेंटिंग
साचा जाफरी ने दुनिया की इस सबसे बड़ी पेंटिंग को 17 हजार 176 वर्गफीट में बनाया है। इसे बनाने के लिए साचा ने कुल 70 फ्रेम्स को पहले जोड़ा। उसके बाद इसपर कलाकारी की। सबसे बड़ी बात कि इसे बनाने में 1065 पेंट ब्रश का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इसमें 63 सौ लीटर पेंट यूज किया गया।
चुकाई इतनी कीमत
साचा द्वारा बनाए गए इस अद्भुत पेंटिंग को फ़्रांसिसी बिजनेसमैन आंद्रे अब्डोन ने खरीदा। इसके लिए आंद्रे ने कोई छोटी-मोटी नहीं,बल्कि 450 करोड़ रुपए खर्च किये। जी हां, इस पेंटिंग की कीमत 450 करोड़ रुपए है। इस नीलामी से मिली राशि का इस्तेमाल जरूरतमंद बच्चों की बेहतरी में किया जाएगा।
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साचा जाफरी ने अपनी इस अद्भुत कलाकारी का नाम जर्नी ऑफ ह्यूमैनिटी रखा है। साथ ही इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े पेंटिंग के तौर पर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। इस आर्ट कैनवास को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News