दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने में खराब हुए 1 हजार 65 ब्रश, खरीदने वाले को देने पड़े इतने करोड़ रुपए

दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है। इसे बनाया है ब्रिटिश कलाकार साचा जाफरी ने। ये पेंटिंग इतनी बड़ी है कि इसके ऊपर 6 टेनिस कोर्ट बनाए जा सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 2:12 AM IST

हटके डेस्क: कलाकार की सोच का कोई दायरा नहीं होता। आम आदमी जो चीज कल्पना भी नहीं कर सकता, एक आर्टिस्ट उसे हकीकत बना देता है। इसी कड़ी में अब ब्रिटेन के एक कलाकार ने दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ये पेंटिंग अब तक की सबसे बड़ी कलाकारी है। इस पेंटिंग का आकार 6 टेनिस कोर्ट जितना बड़ा है। यानी इसके कैनवास पर 6 टेनिस मैच का आयोजन किया जा सकता है। इसे बनाने में पेंटर को काफी मेहनत करनी पड़ी। साचा जाफरी की इस कलाकृति को ख़रीदा फ्रांस के बिजनेसमैन आंद्रे अब्डोन ने। 

इस तरह बनी ये पेंटिंग 
साचा जाफरी ने दुनिया की इस सबसे बड़ी पेंटिंग को 17 हजार 176 वर्गफीट में बनाया है। इसे बनाने के लिए साचा ने कुल 70 फ्रेम्स को पहले जोड़ा। उसके बाद इसपर कलाकारी की। सबसे बड़ी बात कि इसे बनाने में 1065 पेंट ब्रश का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इसमें 63 सौ लीटर पेंट यूज किया गया। 

Latest Videos

चुकाई इतनी कीमत 
साचा द्वारा बनाए गए इस अद्भुत पेंटिंग को फ़्रांसिसी बिजनेसमैन आंद्रे अब्डोन ने खरीदा। इसके लिए आंद्रे ने कोई छोटी-मोटी  नहीं,बल्कि 450 करोड़ रुपए  खर्च किये। जी हां, इस पेंटिंग की कीमत 450 करोड़ रुपए है। इस नीलामी से मिली राशि का इस्तेमाल जरूरतमंद बच्चों की बेहतरी में किया जाएगा।  

बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 
साचा जाफरी ने अपनी इस अद्भुत कलाकारी का नाम जर्नी ऑफ ह्यूमैनिटी रखा है। साथ ही इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े पेंटिंग के तौर पर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। इस आर्ट कैनवास को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut