लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत

Published : Dec 07, 2025, 06:07 PM ISTUpdated : Dec 07, 2025, 06:45 PM IST
wrestling fight viral video

सार

कुश्ती में दांव-पेंच तो आपने खूब देखें होंगे, लेकिन चांटा- मुक्का शायद ना देखे हो, यहां वीडियो देखकर आपकी ये हसरत पूरी हो जाएगी। रैडिट पर शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।   

Wrestling Fight Viral Video:  दंगल फिल्म में आपने लड़की और लड़के के बीच की फाइट तो देखी होगी। इसमें एक सीन में लड़का गीता फोगाट के किरदार को सर थपड़ी मार देता है। वो चौंक जाती है। इसके बाद जब मौका मिला है तो वो भी एक थपड़ी जमा देती है। दरअसल पारंपरिक रेसलिंग में पहलवानों के बीच दांव-पेंच ही खेले जाते हैं। एक दूसरे को धोबी पछाड़, गिलोटी, सलाखी, पैंतरा, भीतर घिस्सा, बाहर घिस्सा, कसौटी, उठाई पचड़ा, बाघा दांव, कैंची दांव, चकरी दांव, गर्दन पकड़, जांघ अटकाव, कंधा झटका, कमर झटका, पाटा फेंक, कसाई पकड़, पैंच, झटका दांव, पलटा जैसे दांव को तो आपने सुना होगा। अलग-अलग क्षेत्रों में हो सकता है इनके नाम भी अलग- अलग हो सकते हैं। लेकिन इसमें बॉडी को जकड़कर पटकना ही होता है।

अखाड़े में पहलवानों को बीच जमकर चले लात-धूंसे

अखाड़े में खेली जा रही कुश्ती में दांव-पेंच लगाते तो आपने कई बार देखा होगा। लेकिन जो वीडियो हम यहां शेयर कर रहे हैं, पहलवानों के बीच ऐसी कुश्ती तो शायद ही आपने देखी हो। यहां पहलवान मौका मिलते ही दूसरे पहलवान को मुक्का और चांटा जड़ देते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पहलवान अखाड़े में लड़ रहे हैं। ये अखाड़ा भी काफी बड़ा दिखाई दे रहा है। जहां वे एक दूसरे से बचकर भाग सकते हैं। यहां व्हाइट और रेड बरमूडा पहनकर पहलवान लड़ रहे हैं। जहां व्हाइट बरमूडा पहना पहलवान रेड वाले को पहले घूंसा पर मुंह पर थप्पड़ जड़ देता है। यहां मौजूद जनता जोर-जोर ताली बजाकर और हंसकर दोनों का उत्साह बढ़ाती है।

T- 20 की तर्ज पर खेली जानी लगी कुश्ती

जिस तरह हर प्लेटफॉर्म प अब एआई का कब्जा हो गया है। वहीं खेलों में भी शॉर्ट प्रोसेस आ गई है। खेल में भी हार-जीत फटाफट देखने की आदत हो गई है। शायद यही वजह है कि पहलवानों को दांव दिखाने से ज्यादा चांटे रसीद करने में मजा आने लगा है। इसे देखने खूब पब्लिक आती है। टिकट के अलावा ईनाम की राशि भी बढ़ जाती है।  

कभी देखी है पंजाब की ये कुश्ती, वीडियो देख हरी हो जाएगी तबियत 

 

 

 

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो
तस्वीर की खासियत जान दंग रह गए नीता और मुकेश अंबानी, वायरल वीडियो करेगा हैरान