राहुल गांधी की सभा में राष्ट्रगान की जगह ये क्या गाना बज गया? वीडियो हुआ वायरल तो बीजेपी ने साधा निशाना

Published : Nov 17, 2022, 12:15 PM ISTUpdated : Nov 17, 2022, 12:53 PM IST
राहुल गांधी की सभा में राष्ट्रगान की जगह ये क्या गाना बज गया? वीडियो हुआ वायरल तो बीजेपी ने साधा निशाना

सार

ये वीडियो महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक सभा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस सभा में राहुल गांधी राष्ट्रगान के लिए सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं, तभी राष्ट्रगान की जगह गलत गाना बजने लगता है। राहुल की मौजूदगी में राष्ट्रगान की जगह कुछ देर तक ये अजीब धुन बजती रहती है और मंच से फिर अनाउंस किया जाता है कि राष्ट्रगान बजाएं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल की जमकर किरकिरी हो रही है।

 

कहां का है ये मामला?

ये वीडियो महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में राहुल खुद मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास जाकर माइक पर कहते हैं, 'अब राष्ट्रगीत'। इसके बाद वे मंच के बीच में जाकर सावधान होकर खड़े हो जाते हैं, पर कुछ और ही धुन बजने लगती है। राष्ट्रगान की जगह गलत गाना बजने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल और कांग्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे ने भी इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'पप्पू का कॉमेडी सर्कस'। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये कौन सा राष्ट्रगान है भाई?' एक और यूजर ने लिखा, 'ये तो नेपाल का राष्ट्रगान लग रहा है'। वहीं @smokingliberals नाम के पेज से इस वीडियो को पोस्ट करके राहुल गांधी से पूछा गया कि ये किस देश का राष्ट्रगान है? देखें वायरल वीडियो...

 

राहुल से हुई एक और गलती

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को उनकी एक और गलती को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, राहुल माइक पर आकर कहते हैं कि 'राष्ट्रगीत' बजाइए। मंच संचालक भी बार-बार 'राष्ट्रगीत बजाइए, राष्ट्रगीत बजाइए' कहते नजर आते हैं। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के बीच अंतर को लेकर भी अब राहुल गांधी और कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है। 

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स और वीडियोज के लिए यहां क्लिक करें...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्यूशन टीचर के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति ने शेयर की प्रेमी के KISS करने वाली तस्वीर
54 साल बाद मिले पति-पत्नी लेकिन एक हकीकत ने महिला को रुला दिया, वीडियो वायरल