सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह मोनोलॉग, बत्तमीज कहीं का... शफीक मेरी बात सुनो, आपने सुना क्या

Published : Jul 09, 2022, 06:15 PM ISTUpdated : Jul 09, 2022, 07:07 PM IST
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह मोनोलॉग, बत्तमीज कहीं का... शफीक मेरी बात सुनो, आपने सुना क्या

सार

म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते एक नए वीडियो के साथ फिर ट्रेंड में हैं। इस बार उनका मोनालॉग बत्तमीज कहीं का.. शफीक मेरी बात सुनो है। इंस्टाग्राम पर इसे अब तक एक लाख 35 हजार अधिक लोगों ने देखा है। यूजर्स इस वीडियो की तारीफ कर रहे। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते का एक नया वीडियो जमकर धूम मचा रहा है। यह वीडियो शफीक मेरी बात सुनो.. मोनालॉग से ट्विस्ट किया गया है। यशराज हमेशा अनोखे ट्रैक के साथ आते हैं और उनके वीडियो धूम मचाते रहे हैं। इससे पहले, बोरिंग डे और बिगिनी शूट उनका जबरदस्त ट्रेंड हुआ वीडियो था। 

रसोड़े में कौन था.. मैं थी.. वीडियो ट्रैक से यशराज मुखाते अधिक चर्चा में आए। तब से ही उन्हें लोग बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर के तौर पर पहचान रहे हैं और अक्सर वे कुछ नया लेकर आते रहते हैं और हर बार वह यूजर्स का ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं। इस बार यशराज नए वीडियो के साथ वापस आए हैं और यह है बत्तमीज कहीं का.. शफीक मेरी बात सुनो। 

 

 

बेहद मजेदार ट्रैक.. सुनने के बाद बन जाएगा मूड 
इंटरनेट सेंसेशन यशराज इस बार अपने ट्रेंडी मोनोलॉग शफीक मेरी बात सुनो में अपना मजेदार संगीत दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में यशराज इस मोनोलॉग पर परफॉर्म भी कर रहे हैं। बैंकग्राउंड और कोरस में शफीक मेरी बात सुनो.. मोनोलॉग को मैश करने से पहले यशराज दिलचस्प तरीके से यूजर्स को सूचना दे रहे हैं। ट्रैक बेहद मजेदार है और यह म्यूजिक सुनने के बाद बिल्कुल मूड बन जाएगा। 

यशराज ने कहा- लड़की की प्रोफाइल मिले तो टैग करना 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में यशराज ने लिखा, अगर इस लड़की का प्रोफाइल आपको कहीं, मिले तो कमेंट सेक्शन में टैग किजिए। इस वायरल वीडियो को अब तक एक लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं डेढ़ हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, हर बार की तरह इस बार भी इसने दिल खुश कर दिया। एक यूजर ने लिखा, यार मैं इस आदमी से प्यार करने लगा हूं। इसकी प्रतिभा अद्भुत है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, हर बार की तरह बहुत अच्छा।  

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी