सुल्तान की हाइट 8 फीट 3 इंच है। Year Ender 2022 में हम आपको दिखा रहे हैं सुल्तान की कुछ ऐसे तस्वीरें जो इस साल वायरल रहीं।
ट्रेंडिंग डेस्क. दुनिया के सबसे लंबे कद वाले इंसान सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) यूं तो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं पर इस साल उनकी कुछ खास तस्वीरें जमकर वायरल हुईं। बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) के मुताबिक सुल्तान दुनिया के सबसे ऊंचे कद वाले इंसान हैं, जो जीवित हैं। सुल्तान की हाइट 8 फीट 3 इंच है। Year Ender 2022 में हम आपको दिखा रहे हैं सुल्तान की कुछ ऐसे तस्वीरें जो इस साल वायरल रहीं।
दुनिया की सबसे छोटी महिला के साथ सुल्तान
साल 2022 में सुल्तान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुनिया की सबसे छोटी महिला भारत की ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) के साथ तस्वीर शेयर की थी। ये तस्वीर 2018 में इजिप्ट में ली गई थी, जो सुल्तान द्वारा शेयर करने पर फिर वायरल हुई थी। इसमें 8 फीट 3 इंच के सुल्तान 2 फीट 3 इंच की ज्योति आम्गे के साथ नजर आए थे। लोगों ने इस तस्वीर को खूब पसंद किया था।
दुनिया के सबसे छोटे कद वाले पुरुष के साथ सुल्तान
सुल्तान ने दुनिया में सबसे छोटे कद वाले पुरुष रहे, नेपाल के चंद्र बहादुर दांगी के साथ का वीडियो शेयर किया था। चंद्र बहादुर दांगी की हाइट 1 फीट 9 इंच थी। दोनों की ये तस्वीर भी जमकर वायरल हुई थी। बता दें कि दांगी की मृत्यु सितंबर 2015 में हो गई थी। इसके बाद दुनिया के सबसे छोटे कद वाले इंसान (जीवित) का रिकॉर्ड 2 फीट 4 इंच के एडवर्ड नीनो हर्नांडिज के नाम दर्ज हो गया।
हाल ही में मनाया 40वां जन्मदिन
बता दें कि 8 दिसंबर को दुनिया में सबसे लंबे कद वाले सुल्तान ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। वर्तमान में सुल्तान वर्ल्ड टूर पर निकले हैं। इसी साल नवंबर में उन्होंने अपने वर्ल्ड टूर की शुरुआत की है। वे अलग-अलग देशों में जाकर अपने देश तुर्की के खानपान और वहां के कल्चर को प्रमोट कर रहे हैं।
देखें सुल्तान के इस साल वायरल रहे ऐसे ही फोटोज...
यह भी पढ़ें : ये हैं दुनिया की सबसे हॉट साइंटिस्ट, अक्सर इन्हें मॉडल समझने की गलती करते हैं लोग