युवक ने प्राइवेट पार्ट में लगवाया ऐसा इंजेक्शन, तड़प-तड़पकर हो गई मौत

Published : Jul 03, 2022, 07:04 AM IST
युवक ने प्राइवेट पार्ट में लगवाया ऐसा इंजेक्शन, तड़प-तड़पकर हो गई मौत

सार

एक युवक ने अपने प्राइवेट पार्ट में ऐसा इंजेक्शन लगवाया, जिसकी वजह से शरीर में कई साइड इफेक्ट्स सामने आए। बाद में इस शख्स को कई दिक्कतें हुईं और धीरे-धीरे तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक जिसका नाम जैक चैपमैन था, उसने अपने प्राइवेट पार्ट पर ऐसा इंजेक्शन लगवाया, जो बाद में उसकी मौत की वजह बन गया। बताया जा रहा है कि 28 साल के जैक ने अपने प्राइवेट पार्ट में सिलिकॉन इंजेक्शन लगवाया था। 

डॉक्टर ने कहा, जैक को सिलिकॉन इंजेक्शन सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई थी, जिससे उसके शरीर के कई अंगों में इसका दुष्प्रभाव देखा गया। उसके फेफड़े में भी परेशानी सामने आई। प्राइवेट पार्ट और शरीर का कुछ और हिस्सा बुरी तरह सूज गया था। यह सब इंजेक्शन के साइड इफेक्ट की वजह से हुआ था। बाद में जैक चैपमैन की मौत हो गई थी। हालांकि, यह घटना वर्ष 2019 की है, मगर जैक की मां ने इस मामले में बयान जारी किया है, जिसके बाद यह एक बार वायरल हो गया है। 

मां का दावा- बेटे को जबरदस्ती इंजेक्शन लगवाया गया 
दरअसल, जैक समलैंगिक था और मास्टर स्लेव रिलेशनशिप में था। यह एलजीबीटी समुदाय से जुड़े लोगों का संगठन है। हालांकि, जैक चैपमैन की मां ने बेटे की मौत पर दुख जताते हुए उसकी इस हालत के लिए मशहूर समलैंगिक ब्लॉगर डायलन को जिम्मेदार बताया है। जैक की मां का दावा है कि बॉडी ट्रॉन्सफार्म कराने के लिए जैक पर दबाव बनाया गया था। इसके तहत उसे जबरदस्ती सिलिकॉन इंजेक्शन लगवाया गया। 

सिलिकॉन का इंजेक्शन लगाने के बाद सामने आए थे साइड इफेक्ट 
बेटे की मौत से दुखी मां ने कहा है कि बॉडी ट्रॉन्सफारमेशन के लिए जैक ने सिलिकॉन इंजेक्शन लगवाया था और इसके साइड इफेक्ट से उसके शरीर में कई दिक्कतें सामने आईं। बाद में उसकी मौत हो गई। इसके लिए उस पर काफी दबाव बनाया गया और ऐसा ब्लॉगर के कहने पर हुआ। बता दें कि बॉडी ट्रॉन्सफारमेशन के इस प्रॉसेस में यह ऐसा इंजेक्शन होता है, जिसे लगाने के बाद शरीर के हार्मोन चेंज होते हैं और इससे कई बदलाव सामने आते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

PREV

Recommended Stories

शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल
CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,