डिलीवरी वालों के लिए सालों से एक नेक काम कर रहा युवक, नोट हुआ वायरल

Published : Dec 24, 2025, 04:33 PM IST
डिलीवरी वालों के लिए सालों से एक नेक काम कर रहा युवक, नोट हुआ वायरल

सार

विनीत के. नामक युवक भीषण गर्मी में डिलीवरी वर्कर्स के लिए पानी की बोतलें रखते हैं। 2022 से जारी उनकी इस पहल की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है और यह दूसरों को भी प्रेरित कर रही है।

ये होम डिलीवरी का ज़माना है। खाना हो या कपड़े, हम अपनी ज़रूरत की हर चीज़ ऑर्डर करके घर मंगवा लेते हैं। लेकिन, क्या हमने कभी उन डिलीवरी वर्कर्स की मुश्किलों के बारे में सोचा है, जो चिलचिलाती गर्मी और भारी बारिश में हमारा सामान लेकर दरवाज़े तक आते हैं? हाँ, ऐसी ही एक सोच के बाद, एक युवक की छोटी सी कोशिश सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही है, जो भीषण गर्मी में काम करने वाले डिलीवरी वर्कर्स की मदद कर रहा है।

एक बोतल पानी, एक बड़ी सोच

विनीत के. नाम के एक युवक ने 2022 से चली आ रही अपनी इस आदत के बारे में बताया। वह अपने घर के सामने से गुजरने वाले डिलीवरी पार्टनर्स और दूसरे मजदूरों के लिए पानी की बोतलें रखते हैं, ताकि वे बिना किसी से पूछे अपनी प्यास बुझा सकें। विनीत हर साल करीब 1,500 रुपये खर्च करके लगभग 300 पानी की बोतलें खरीदते हैं। विनीत ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह भले ही एक छोटी सी बात हो, लेकिन कई डिलीवरी वर्कर्स ने मुझसे कहा है कि यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि कोई उनके बारे में भी सोचता है।"

 

 

नेटिज़न्स ने की तारीफ

विनीत के पोस्ट शेयर करने के बाद, मुश्किल हालात में काम करने वालों के प्रति उनकी इस दरियादिली की कई लोगों ने तारीफ की। मिट्टी के बर्तनों में पानी रखने वाले और छाछ पिलाने वाले लोगों ने भी कमेंट्स में अपने अनुभव बांटे। कुछ लोगों ने बताया कि विनीत से प्रेरणा लेकर उन्होंने भी मजदूरों के लिए पानी रखना शुरू कर दिया है। पोस्ट शेयर होने के सिर्फ एक दिन के अंदर इसे चार लाख से ज़्यादा लोगों ने पढ़ा और हज़ारों लाइक्स और शेयर्स मिले। यह घटना इस बात का एक उदाहरण बन गई है कि समाज आम मेहनतकश लोगों के प्रति कैसे प्यार और आभार जता सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पहली क्लास में पढ़ने वाला बच्चा Nano Car से सामान लेने पहुंचा, VIRAL VIDEO देख गुस्से में लोग
Heartwarming Video: 2025 में देखा गया सबसे खूबसूरत वीडियो, आप भी बचपन में खो जाएंगे!