हैदराबाद में YSR प्रमुख ने सब इंस्पेक्टर व महिला कॉन्स्टेबल पर उठाया हाथ, सामने आया ये वीडियो

Published : Apr 24, 2023, 04:05 PM IST
y s sharmila slaps

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना तब हुई जब शर्मिला टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी कार्यालय जाने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी वाय एस शर्मिला आपा खो बैठीं…

ट्रेंडिंग डेस्क. सोमवार को तेलंगाना में बड़ा पॉलीटिकल ड्रामा हो गया। यहां YSR पार्टी प्रमुख वाय एस शर्मिला ने पुलिसकर्मियों पर थप्पड़ बरसा दिए। वाय एस शर्मिला ने पहले जहां एक सब इंस्पेक्टर पर हाथ उठाया तो वहीं बचाव में आई महिला कॉन्स्टेबल को भी थप्पड़ जड़ दिया । इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पॉलीटिकल ड्रामा शुरू हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना तब हुई जब शर्मिला टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी कार्यालय जाने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी वाय एस शर्मिला आपा खो बैठीं और पुलिसकर्मियों पर हाथ उठा दिया। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शर्मिला की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनाकर कर दिया गया है। शर्मिला ने उन्हें रोके जाने पर कहा कि क्या उन्हें अपना काम करने के लिए बाहर जाने से रोका जा सकता है?

मां विजयाम्मा ने भी जड़ा कॉन्स्टेबल को थप्पड़

बेटी की गिरफ्तारी की बात सुनकर शर्मिला की मां वाय एस विजयाम्मा ने भी काफी बवाल मचा दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया और अपनी बेटी की गिरफ्तारी का विरोध जताया। यहां भी लोग तब हैरान रह गए जब विजयाम्मा को एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने रोकने की कोशिश की और उन्होंने अपनी बेटी की ही तरह कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। विजयाम्मा का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी देखें : पीएम मोदी को भगवान मानने वाली बात पर ये बोले महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल कोश्यारी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ