Zomato ने फिर से शुरू की ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस, 14 जुलाई को IPO लॉन्च करेगा

Zomato के को फाउंडर गौरव गुप्ता ने कहा, पिछले साल हमें हमने किराना का सामान पहुंचाया था। वो हमारे ग्राहकों के लिए समय की जरूरत थी। लोग बाहर से ऑर्डर नहीं दे रहे थे। उन्हें अपने घरों में किराना की जरूरत थी ताकि वे घर पर ही सारा खाना बना सकें।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 11:56 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की पहली लहर में लॉकडाउन के दौरान रेस्टोरेंट बंद हो गए थे। ऐसे में Zomato ने किराने का सामान पहुंचाना शुरू कर दिया था। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हटाया गया Zomato ने फिर से खाना पहुंचाना शुरू कर दिया था। बीच में ये सुविधा बंद थी लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है। Zomato 14 जुलाई का अपना IPO लॉन्च करने वाला है। 

Zomato के को फाउंडर गौरव गुप्ता ने कहा, पिछले साल हमें हमने किराना का सामान पहुंचाया था। वो हमारे ग्राहकों के लिए समय की जरूरत थी। लोग बाहर से ऑर्डर नहीं दे रहे थे। उन्हें अपने घरों में किराना की जरूरत थी ताकि वे घर पर ही सारा खाना बना सकें। अब हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे और बेहतर कैसे किया जा सकता है।  

Latest Videos

80 शहरों में की थी किराना की डिलीवरी
Zomato ने पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के पहले फेज में 80 शहरों में किराने की डिलीवरी शुरू की थी। हालांकि जैसे स्थिति सामान्य हुईं Zomato ने अपनी किराना डिलीवरी सेवाएं बंद कर दी थीं।

Grofers में 9.3% हिस्सेदारी ली
ग्रोसरी डिलीवरी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए Zomato ने ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Grofers में 9.3% हिस्सेदारी ली है। Zomato ने पहले किराने का सामान देने के लिए विशाल मेगा मार्ट और अन्य FMCG के साथ हिस्सेदारी की थी। बिगबास्केट, ग्रोफर्स और यहां तक ​​कि स्विगी जैसे ऐप हैं जो किराने का सामान पहुंचाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'