पाई-पाई को मोहताज हुई ये TV एक्ट्रेस, इस वजह से आई घर बेचने तक की नौबत

बता दें कि नूपुर ने 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' के अलावा घर की लक्ष्मी बेटियां और रेत जैसे सीरियल्स में काम किया है। इसके साथ ही वो फिल्म सांवरिया और प्राण जाए पर शान न जाए में भी नजर आ चुकी हैं।

मुंबई। 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' की एक्ट्रेस नूपुर अलंकार इन दिनों काफी मुसीबत में हैं। हालात ये हैं कि एक्ट्रेस के पास रोजाना खर्च तक के पैसे नहीं बचे हैं। दरअसल, नूपुर की इस हालत के पीछे की वजह पीएमसी बैंकों पर लगी पाबंदी है। बता दें कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने 24 सितंबर को एक नोटिस जारी किया था। इसमें आरबीआई ने PMC बैंक पर 6 महीनों के लिए लेनदेन समेत कई तरह के बैन लगा दिए हैं। RBI के आदेश के बाद कोई भी कस्टमर बैंक से 25,000 रुपए से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकता है। चूंकि, नूपुर के अकाउंट्स भी इसी बैंक में हैं, जिसके चलते वो एक-एक पैसे के लिए मोहताज हैं। 

नहीं पता था कि हमारी बचत को ऐसे फ्रीज कर दिया जाएगा : 
एक पॉपुलर अखबार को दिए इंटरव्यू में नूपुर ने कहा, ''मैं इस वक्त फाइनेंशियल प्रॉब्लम से जूझ रही हूं। मेरे पास पहले दूसरे बैंकों में भी खाते थे, लेकिन कुछ साल पहले मैंने उन्हें इसी बैंक में ट्रांसफर करवा लिया था। मुझे नहीं मालूम था कि मेरे फैमिली मेंबर्स में मां, बहन, पति, ननद और ससुर की लाइफ सेविंग को इस तरह से फ्रीज कर दिया जाएगा।  

Latest Videos

क्या अब मुझे अपना घर गिरवी रखना पड़ेगा : 
आरबीआई ने अकाउंट होल्डर के लिए विदड्रॉल लिमिट घटाकर पहले 1,000 की। बाद में इसे बढ़ाकर 10,000 और फिर 25,000 प्रति व्यक्ति कर दिया गया। लेकिन ये पैसा भी छह महीने में सिर्फ एक बार ही निकाला जा सकता है। अब पैसे के बिना मैं कैसे सर्वाइव करूं। क्या अब मुझे अपना घर गिरवी रखना चाहिए? मैं जब इनकम टैक्स भर रही हूं, तो आखिर मुझे ऐसी तकलीफ का सामना क्यों करना पड़ रहा है?

मजबूरी में बेचने पड़े गहने : 
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपने रोजाना के खर्चे पूरे करने के लिए ज्वैलरी तक बेचनी पड़ी है। नूपुर के मुताबिक, 'घर पर पैसे नहीं होने और सभी खाते बंद होने की वजह से मेरे पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। ऐसे में मुझे अपनी ज्वैलरी भी बेचनी पड़ी। 

दोस्तों से लेना पड़ रहा उधार : 
नूपुर के मुताबिक, मैंने को-एक्टर से 3,000 रुपए उधार लिए थे। अब तक मैं दोस्तों से 50,000 रुपए उधार ले चुकी हूं। पता नही चल पा रहा है कि इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कब तक निकलेगा। मुझे ये भी डर है कि कहीं मैं अपने पैसे न गवां बैठूं। बता दें कि नूपुर ने 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' के अलावा घर की लक्ष्मी बेटियां और रेत जैसे सीरियल्स में काम किया है। इसके साथ ही वो फिल्म सांवरिया और प्राण जाए पर शान न जाए में भी नजर आ चुकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP