
मुंबई. सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही विवादों के चलते चर्चा में रहा है। फिर वो चाहे कंटेस्टेंट्स के बीच या फिर शो को लेकर हो। इस शो का 13वां सीजन अब विवादों में फंसता चला जा रहा है। हाल ही में शो को बैन करने को लेकर सोशल मीडिया पर अभियाना चलाया गया था अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है। 'बिग बॉस' पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को लिखा गया पत्र
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation Of All India Traders) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भेजकर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस पत्र में 'बिग बॉस' पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 'बिग बॉस' के खिलाफ मेरठ के लोग भी काफी नाराज हैं। इसके चलते शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई होनी है।
लगे हैं ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 'बिग बॉस' को लेकर आरोप लगाए हैं कि शो के संचालक सलमान खान के कार्यक्रम से अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस कारण एक परिवार के सदस्य साथ बैठकर इस कार्यक्रम को नहीं देख पाते। खबरों के अनुसार यह मुकदमा अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष की ओर से डाला गया है। 'बिग बॉस' के प्रसारण पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।