अमेजन प्राइम ने किया मिर्जापुर-पाताल लोक और फैमिली मैन के नए सीजन का ऐलान, ये नई Series भी देंगी दस्तक

अमेजन प्राइम पर मिर्जापुर-पाताल लोक और फैमिली मैन के नए सीजन आने वाले हैं। इसके अलावा साल 2022 में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए वेब सीरीज और मूवी भी दस्तक देने वाली हैं। जिसमें बॉलीवुड और साउथ से जुड़े कई नई चेहरे दिखाई देंगे।

मुंबई. अमेजन प्राइम पर नई सीरीज और मूवीज की बौछार होने वाली है। शाहिद कपूर से लेकर साउथ एक्टर नागा चैतन्य ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं। वो अमेजन प्राइम पर नई सीरीज के साथ तहलका मचाने आने वाले हैं। रोहित शेट्टी भी ओटीटी पर अपने नए ड्रामे के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम ने फेमस सीरीज मिर्जापुर,द फैमिली मैन, पंचायत और पाताल लोक के नए सीजन का ऐलान कर दिया है।

अमेजन प्राइम ने पहली बार भारत में इवेंट प्लान किया। मुंबई में गुरुवार इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कई बॉलीवुड के सेलेब्स ने शिरकत की। माधुरी दीक्षित ने इस शो में डांस करके सबका मन जीत लिया। इस इवेंट में इस साल लॉन्च होने वाले कई नई सीरीज का ऐलान किया गया। इसके साथ कई फेमस सीरीज का अगला सीजन लाने की घोषणा की गई। 

Latest Videos

अमेजन प्राइम पर आने वाले वक्त में ये नई सीरीज देंगे दस्तक

रोहित शेट्टी का नया शो इंडियन पुलिस फोर्स अमेजन प्राइम पर आने वाला है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी दिखाई देंगी।  इसके अलावा शाहिद कपूर भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। राज और डीके निर्देशित ‘फर्जी’ (Farzi) में वो विजय सेतुपति और अमोल पालेकर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

डांसिंग ऑन द ग्रेव, सिनेमा मरते दम तक, जी करदा, अधूरा,बंबई मेरी जान,कॉल मी बे,क्रैश कोर्स, दहाड़,दिस इज एपी ढिल्लों,  कॉमिकस्तान समेत कई और नए सीरीज आने वाले वक्त में अमेजन प्राइम पर दिखाई देंगे। 

फेमस सीरीज का अगला  सीजन मचाने आएगा धूम

मुंबई डायरीज 2,मिर्जापुर 3,फोर मोर शॉट्स प्लीज 3,ब्रीद: इनटू द शैडोज 2,मेड इन हेवन 2,हश हश, पाताल लोक 2, पंचायत 2 समेत कई सीरीज का नया सीजन आने वाला है। अमेजन प्राइम ने इसकी घोषणा गुरुवार की। 

कई मूवी अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, सत्यदेव और  नुसरत भरूचा की मूवी राम सेतु भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा कई और मूवी ओटीटी पर रिलीज होगी।

टीवीओडी (TVoD) फीचर लेकर आएगा अमेजन

गौरतलब है कि भारत में अमेजन प्राइम के पांच साल पूरे हो गए हैं। जिसे लेकर इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमेजन प्राइम ने एक नया फीचर ऐड करने का भी ऐलान किया है। उसने  प्राइम वीडियो स्टोर ट्रांजैक्शन वीडियो-ऑन-डिमांड यानी टीवीओडी (TVoD) लॉन्च करने की घोषणा की है जो इंडीविजुअल मूवी रेंट पर उपलब्ध कराएगी। जो कि प्राइम वीडियो ऐप और वेबसाइट दोनों पर एक टैब के रूप में रहेगा। पे-पर-व्यू सर्विस को प्राइम सब्सक्राइबर्स के अलावा जो इसका मेंबर नहीं है वो भी मूवी देख सकता है कुछ पैसे देकर।

और पढ़ें:

करण जौहर के सवालों का सामने करेंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, न्यूली वेड कपल इस शो के होंगे पहले गेस्ट

इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की Ram Setu, देखें मूवी का नया पोस्टर

Salim Ghouse डायलॉग के लिए नहीं लेते थे दूसरा टेक, जानें पत्नी और बेटे के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts