Indian Idol की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाले अमित कुमार फिर पहुंचे शो में, देखते ही लोगों का खौला खून

इंडियन आइडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमित कुमार नजर आ रहे है, जिन्होंने पिछले सीजन में शो की जमकर बुराई की थी। शो में उन्हें दोबारा देखने पर लोग आगबबूला हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol 13) का 13वां सीजन चल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर गाने गाकर जजेज को इम्प्रेस कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि शो में एक बार फिर वेटरन सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) बतौर गेस्ट बनकर पहुंचने वाले है। शो के मेकर्स ने उनका एक प्रोमो भी शेयर किया है। प्रोमो को देखते ही लोगों का खून खौल रहा है और इसके पीछे भी बहुत बड़ी वजह हैं। दरअसल, आपको बता दें कि ये वहीं अमित कुमार हैं, जो पिछले सीजन में भी इंडियन आइडल में पहुंचे थे और बाद में इसी शो और इसके मेकर्स की सरेआम धज्जियां उड़ाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया पर इंडियन आइ़डल बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। 


किशोर कुमार ट्रिब्यूट एपिसोड
आपको बता दें कि इंडियन आइडल 13 के अपकमिंग एपिसोड में किशोर कुमार ट्रिब्यूट दिया जाएगा। और शो में खासतौर पर उनके बेटे अमित कुमार को बतौर गेस्ट इन्वाइट किया गया है। इससे जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें वे कंटेस्टेंट की गाने की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिदिपता का गाना सुन अमित खुश नजर आ रहे हैं। वे बिदिपता के साथ कह दो कि तुम.. गाने की दो लाइनें भी गाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बिदिपता की सिंगिंग को भी शानदार बताया। इस प्रोमो को देखते ही सोशल मीडिया पर लोग आगबबूला हो रहे हैं। एक ने लिखा- मैं इस तरह की फेक चीजें देखकर थक गया हूं। एक अन्य ने लिखा- अमित कुमार ने ही पिछले में सीजन विवाद पैदा किया था, अब फिर से वो शो में आ रहे हैं। वहीं, कईयों ने इंडियन आइडल शो के कॉन्सेप्ट पर भी सवाल उठाए। 

Latest Videos


शो को लेकर ये कहा था अमित कुमार ने
इंडियन आइडल 12 किशोर कुमार स्पेशल  एपिसोड में अमित कुमार गेस्ट बनकर पहुंचे थे। हालांकि, ये एपिसोड दर्शकों को पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर किरकिरी हुई थी। वहीं, अमित ने भी कहा था कि उन्हें भी यह एपिसोड पसंद नहीं आया था। उन्होंने यह भी कहा कि वे पैसों के लिए शो में गए थे। उसी दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमित कुमार ने शो के मेकर्स की भी पोल खोलते हुए बताया था कि कैसे वे शो को पॉपुलर बनाने के लिए गेस्ट से अपनी मर्जी से काम करवाते हैं। उन्होंने बताया था - मुझसे कहा था कि हर हाल में सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करनी होगी। 

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी 10 मूवी

2022 में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अभिषेक बच्चन, 10 साल में किया 12 मूवी में काम, इतनी रही FLOP

BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025