Indian Idol की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाले अमित कुमार फिर पहुंचे शो में, देखते ही लोगों का खौला खून

Published : Oct 28, 2022, 03:59 PM IST
Indian Idol की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाले अमित कुमार फिर पहुंचे शो में, देखते ही लोगों का खौला खून

सार

इंडियन आइडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमित कुमार नजर आ रहे है, जिन्होंने पिछले सीजन में शो की जमकर बुराई की थी। शो में उन्हें दोबारा देखने पर लोग आगबबूला हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol 13) का 13वां सीजन चल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर गाने गाकर जजेज को इम्प्रेस कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि शो में एक बार फिर वेटरन सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) बतौर गेस्ट बनकर पहुंचने वाले है। शो के मेकर्स ने उनका एक प्रोमो भी शेयर किया है। प्रोमो को देखते ही लोगों का खून खौल रहा है और इसके पीछे भी बहुत बड़ी वजह हैं। दरअसल, आपको बता दें कि ये वहीं अमित कुमार हैं, जो पिछले सीजन में भी इंडियन आइडल में पहुंचे थे और बाद में इसी शो और इसके मेकर्स की सरेआम धज्जियां उड़ाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया पर इंडियन आइ़डल बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। 


किशोर कुमार ट्रिब्यूट एपिसोड
आपको बता दें कि इंडियन आइडल 13 के अपकमिंग एपिसोड में किशोर कुमार ट्रिब्यूट दिया जाएगा। और शो में खासतौर पर उनके बेटे अमित कुमार को बतौर गेस्ट इन्वाइट किया गया है। इससे जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें वे कंटेस्टेंट की गाने की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिदिपता का गाना सुन अमित खुश नजर आ रहे हैं। वे बिदिपता के साथ कह दो कि तुम.. गाने की दो लाइनें भी गाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बिदिपता की सिंगिंग को भी शानदार बताया। इस प्रोमो को देखते ही सोशल मीडिया पर लोग आगबबूला हो रहे हैं। एक ने लिखा- मैं इस तरह की फेक चीजें देखकर थक गया हूं। एक अन्य ने लिखा- अमित कुमार ने ही पिछले में सीजन विवाद पैदा किया था, अब फिर से वो शो में आ रहे हैं। वहीं, कईयों ने इंडियन आइडल शो के कॉन्सेप्ट पर भी सवाल उठाए। 


शो को लेकर ये कहा था अमित कुमार ने
इंडियन आइडल 12 किशोर कुमार स्पेशल  एपिसोड में अमित कुमार गेस्ट बनकर पहुंचे थे। हालांकि, ये एपिसोड दर्शकों को पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर किरकिरी हुई थी। वहीं, अमित ने भी कहा था कि उन्हें भी यह एपिसोड पसंद नहीं आया था। उन्होंने यह भी कहा कि वे पैसों के लिए शो में गए थे। उसी दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमित कुमार ने शो के मेकर्स की भी पोल खोलते हुए बताया था कि कैसे वे शो को पॉपुलर बनाने के लिए गेस्ट से अपनी मर्जी से काम करवाते हैं। उन्होंने बताया था - मुझसे कहा था कि हर हाल में सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करनी होगी। 

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी 10 मूवी

2022 में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अभिषेक बच्चन, 10 साल में किया 12 मूवी में काम, इतनी रही FLOP

BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू