KBC 14 के मंच पर पत्नी ने ऐसा क्या कहा कि आंसू नहीं रोक पाए अमिताभ बच्चन, जया को गले लगाकर खूब रोए

11 अक्टूबर का दिन रियलिटी गेम शो केबीसी 14 में खास होने वाला है। खास इसलिए कि इस दिन शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और इस मौके पर उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन खासतौर पर मौजूद रहेंगे। शो से प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे। फिलहाल रियलिटी गेम शो केबीसी 14 (KBC 14) होस्ट कर रहे बिग बी के लिए शो के सेट पर 11 अक्टूबर को कुछ खास होने वाला है। इस दिन शो में सिर्फ उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ही नहीं बल्कि पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी नजर आएंगी। पूरा परिवार मिलकर सेट पर ही बिग बी का जन्मदिन पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करेगा। इस शो के जुड़ा एक प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि बिग बी पहले तो पत्नी को देखकर चौंक जाते है और उनके आंसू निकल पड़ते है। इसके बाद जया पति से जुड़ा ऐसा राज खोलती है, जिसे सुनने के बाद बिग बी रोने लगते है। अब वो राज क्या है, ये जानने के लिए 11 अक्टूबर को केबीसी 14 देखना पड़ेगा।

 
अमिताभ बच्चन बर्थडे स्पेशल एपिसोड

टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी गेम शो केबीसी 14 में 11  अक्टूबर को खास होने वाला है। इस दिन अमिताभ बच्चन का बर्थडे है और इस स्पेशल एपिसोड में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन बतौर गेस्ट पहुंचने वाले है। ये पहली बार होगा जब जया केबीसी के मंच पर पहुंचेगी और इसी वजह से बिग बी इमोशनल नजर आएंगे। पत्नी को देखकर अमिताभ इस कदर भावुक हुए कि उनके आंसू रूक ही नहीं पाए। आपको बताते है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शो के प्रोमो में क्या खास है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर बैठे है और एक बड़ा सरप्राइज देते है। वे कहते है- सरप्राइज, बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां लगती है। फिर जैसे ही जया सेट पर आती है तो बिग बी शॉक्ड हो जाते है और पत्नी को देखते ही उनके आंसू निकल जाते है। वे जया का स्वागत करते है और उन्हें गले लगा लेते है। इस दौरान दोनों पति-पत्नी बेहद इमोशनल हो जाते है और रोने लगते है।


जया बच्चन ने खोला राज 
केबीसी 14 के सेट पर पहुंची जया बच्चन पति अमिताभ बच्चन को लेकर एक ऐसा राज खोलती है, जिसे सुनकर बिग बी रोने लगते है और अभिषेक भी इमोशनल हो जाते है। हालांकि, जया पति को लेकर क्या राज खोलती है, इसे जानने के लिए बिग बी के चाहने वालों को 11 अक्टूबर रात 9 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें कि बिग बी इस उम्र में भी पूरे जोश के साथ काम कर रहे है। वे केबीसी 14 तो होस्ट कर ही रहे है साथ ही फिल्मों में भी काम कर रहे है। उनकी अपकमिंग फिल्म गुडबाय, प्रोजेक्ट के और ऊंचाइयां है। फिल्म गुडबाय 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 

 

ये भी पढ़ें

जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां

500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने

पत्नी को अकेला छोड़ ऋचा-अली के रिसेप्शन में पहुंचे विक्की कौशल, ऋतिक रोशन ने GF संग दिए पोज, PHOTOS

सलमान-शाहिद-अजय सब निकले फिसड्डी, Dussehra पर रिलीज इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल घुमा देगा माथा

ऋतिक रोशन की इन 6 फिल्मों के आगे ढेर Vikram Vedha, नहीं तोड़ पाई BOX OFFICE पर बना ये रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा