KBC 11: 1500 रुपए कमाने वाली ये कंटेस्टेंट बनी करोड़पति, 'दास्तान-ए-गदर' को लेकर पूछा गया था एक करोड़ का सवाल

इस सवाल का जवाब कंटेस्टेंट को पता था लेकिन इस सवाल के जवाब पर वो पूरी तरह से श्योर नहीं थीं, जिसके कारण उन्होंने शो से क्वीट करने का फैसला लिया था।

मुंबई.  'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 24वां एपिसोड गुरुवार को टेलिकास्ट किया गया। इसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। ये एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। क्योंकि इस एपिसोड में आई कंटेस्टेंट बबीता ने एक करोड़ रुपए जीते। वे एक स्कूल में खाना पकाती हैं, जिसके अवज में उन्हें 1500 रुपए मासिक दिया जाता है। महाराष्ट्र के अमरावती से आने वाली बबीता ने शो से एक करोड़ रुपए जीत कर घर वापसी की। 

'दास्तान-ए-गदर' को लेकर पूछा था एक करोड़ का सवाल

Latest Videos

बिग बी ने बबीता से एक करोड़ के लिए 'दास्तान-ए-गदर' को लेकर प्रश्न पूछा। सवाल कुछ इस तरह था...

प्रश्न. मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने 'दास्तान-ए-गदर' लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभव के बारे में लिखा है? 

A.मीर तकी मीर b.मोहम्मद इब्राहिम जौक c.जहीर देहलवी d.अबू अल-कासिम फिरदौसी 
उत्तर. जहीर देहलवी 

बता दें, इस सवाल के जवाब के लिए बबीता ने 'आस्क दी एक्सपर्ट' लाइफलाइन का इस्तेमाल करके इसका सही जवाब दिया और एक करोड़ रुपए जीते।

पता था सात करोड़ का जवाब पर शो से किया क्वीट

कंटेस्टेंट बबीता ने अपना पड़ाव आगे बढ़ाया और शो का आखिरी प्रश्न 'कोटी की चोटी' का 16वां सवाल 7 करोड़ के लिए खेला, जो कि राज्यपाल को लेकर था। प्रश्न कुछ इस तरह से था...
प्रश्न. इनमें से किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बने ?
A.राजस्थान  B.बिहार  C.पंजाब  D.आंध्र प्रदेश 
उत्तर. बिहार
बता दें, इस सवाल का जवाब कंटेस्टेंट को पता था लेकिन इस सवाल के जवाब पर वो पूरी तरह से श्योर नहीं थीं, जिसके कारण उन्होंने शो से क्वीट करने का फैसला लिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025