केबीसी में इस शख्स का खुलासा, बेटियों के पैदा होते ही जौ का इस्तेमाल करके मार दिया जाता था

अमिताभ बच्चन का टीवी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में हर शुक्रवार को एक कर्मवीर की एंट्री होती है। अक्सर इस एपिसोड में वो कंटेस्टेंट शामिल होते हैं, जो अपनी मेहनत और जज्बे से समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 2:18 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन का टीवी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में हर शुक्रवार को एक कर्मवीर की एंट्री होती है। अक्सर इस एपिसोड में वो कंटेस्टेंट शामिल होते हैं, जो अपनी मेहनत और जज्बे से समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं। ऐसे समाजसेवक समाजसेवक श्याम सुन्दर पालीवाल ने केबीसी में इस शुक्रवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में शिरकत की। इस दौरान उनका साथ देने के लिए टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर पहुंचीं। शो के दौरान श्याम सुंदर ने एक घटना का जिक्र किया, जिसे सुन वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।   

लड़की के पैदा होने से खुश नहीं होते थे परिवार वाले 

शो में श्याम सुंदर की पत्नी ने बताया कि उनके गांव में अगर किसी के घर पर भी बेटी पैदा होती थी वो खुश नहीं होता था और बच्ची को मारने के लिए एक तरकीब का इस्तेमाल करते थे। श्याम सुंदर ने बताया कि बच्ची के पैदा होने के बाद उसके मुंह में जौ का दाना डाल दिया जाता था, जिससे बच्ची के गले में इंफेक्शन और सूजन होने लगती थी। इसके चलते बच्चियों की मौत हो जाती थी। इसके साथ ही श्याम की पत्नी बताती हैं कि उनके गांव में 14 साल बाद बारात आई थी क्योंकि लड़कियों को पैदा होते ही इस गांव में मार दिया जाता था।

बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ का है नारा 

श्याम सुंदर अपनी बेटी को खो देने के बाद काफी सदमे में थे, लेकिन उन्होंने इस घटना के बाद बेटियों के महत्व को लेकर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है और लोगों को जागरुक करने का काम किया। श्याम सुन्दर ने बताया कि गांव में जब किसी के घर बेटी होती है और अगर लोग इस बात से परेशान होने लगते थे तो हम सब गाजे-बाजे के साथ उनके घर ये बताने जाते हैं कि आपको जश्न मनाना चाहिए क्योंकि आपके घर में लक्ष्मी आई है। यही नहीं वो उस लड़की के नाम पर 111 पौधे भी लगाते हैं। इसी तरह श्याम सुन्दर, गांव की बच्चियों और प्रकृति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने उनकी इन कोशिशों की काफी सराहना की। इसके अलावा वहां मौजूद एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने भी पर्यावरण और बेटियों के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर उनकी जमकर तारीफ की। 

Share this article
click me!