अमिताभ बच्चन के नए बिजनेस आइडिया पर मिला 100 करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऑफर, VIDEO हो रहा वायरल

Published : Dec 21, 2022, 05:49 PM IST
अमिताभ बच्चन के नए बिजनेस आइडिया पर मिला 100 करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऑफर, VIDEO हो रहा वायरल

सार

अमिताभ बच्चन का आइडिया 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' के जजों को इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पर लगाने के लिए रकम तक ऑफर कर दी और बिग बी ने भी बिना देरी किए उनसे साइनिंग अमाउंट मांग लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India का दूसरा सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला है। शो के प्रीमियर से पहले इसके सभी जज इसके प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति-14' (Kaun Banega Crorepati 14) में पहुंचे। इस दौरान जब अमिताभ बच्चन ने उनके सामने अपना बिजनेस आइडिया साझा किया तो उन्होंने उस आइडिया पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने का ऑफर दे दिया। शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शार्क टैंक इंडिया के जजों और अमिताभ बच्चन के बीच हुआ कन्वर्सेशन सुना जा सकता है।

यह है अमिताभ बच्चन का बिजनेस आइडिया!

यह पूरा वाकया हंसी मजाक में हुआ। प्रोमो में बिग बी एंट्री लेते हैं और कहते हैं, "खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं AB टिश्यू। इस प्रोडक्ट का फर्स्ट राउंड ऑफ़ ट्रायल भी हो चुका है। तो आप हमारे इस प्रोडक्ट में निवेश कर सकेंगे या नहीं?" इस पर शो के जज और शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम खेर कहते हैं, "अगर आपके नाम का AB टिश्यू दुनिया में बिकेगा तो 100 करोड़ रुपए तो हम लगा ही देंगे।" यह सुनकर बिग बी ने हाथ जोड़े और मजाक में कहा, "एक छोटी सी बात है सर। 100 करोड़ रुपए में से 25 प्रतिशत साइनिंग अमाउंट मिलेगा क्या सर?" यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़ते हैं। इस दौरान बोट के सीईओ अमन गुप्ता, लेंसकार्ट डॉट कॉम के सीईओ पियूष बंसल, सुगर की सीईओ विनीता सिंह और कार देखो के फाउंडर अमित जैन भी वहां मौजूद थे।

चैनल ने साझा किया 'KBC 14' का प्रोमो

शो का प्रोमो इसके टेलीकास्टिंग चैनल सोनी इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "ज्ञान के मंच पर आए बिजनेस की दुनिया के बड़े शार्क और उनके सामने अमिताभ बच्चन जी अपने प्रोडक्ट 'AB इश्यू' पिच से करना चाहते हैं अपने नए बिजनेस की शुरुआत। 'कौन बनेगा करोड़पति' का यह स्पेशल एपिसोड इसी सप्ताह टेलीकास्ट किया जाएगा। बता दें कि 'KBC' का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था और 30 दिसंबर को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा।

बात 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' की करें तो यह शो 2 जनवरी से टेलीकास्ट किया जाएगा।

और पढ़ें...

मां बनने वाली हैं 39 साल की गौहर खान, 'BIGG BOSS' की पूर्व विजेता ने क्यूट अंदाज में दी खुशखबरी

आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी अमिताभ बच्चन की मां तेजी की हालत, बताते हुए भावुक हो गए महानायक

मलाइका अरोड़ा की रिवीलिंग ड्रेस का उनके बेटे ने ही उड़ा दिया मजाक, जो कहा, वह वायरल हो गया

गोविंदा से शक्ति कपूर तक बॉलीवुड के 10 एक्टर्स, किसी ने एक ही साल में 20 तो किसी ने दीं 26 फ़िल्में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

12 Crore की Rolls-Royce खरीदकर भी खुश नहीं थे Badshah? रैपर ने खुद बताया सच!
The 50 के 50 धुरंधर कंटेस्टेंट्स कौन? 110 कैमरों की निगरानी में होगा भयानक खेल