अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति'होने वाला है शुरू, KBC Season 14 के लिए इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन

Published : Apr 02, 2022, 05:48 PM IST
अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति'होने वाला है शुरू, KBC Season 14 के लिए इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन

सार

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से 'कौन बनेगा करोड़पति ' का अगला सीजन लेकर आ रहे हैं। टीवी के सबसे चर्चित गेम शो के लिए रजिस्ट्रेशन डेट भी सामने आ चुका है। इस शो का पहला प्रोमो सोनी ने जारी कर दिया है।  

मुंबई. टीवी के सबसे चर्चित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति ' का फिर से आगाज होने जा रहा है। केबीसी के 14वां सीजन (KBC 14) में भी लोग सदी के महानायक अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को होस्ट करते हुए लोग देख सकते हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 2 अप्रैल को इसकी घोषणा करते हुए केबीसी 14 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट भी बता दिया है। 

सोनी ने इस गेम शो से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में रात में चांद देखते हुए पति अपने पत्नी से कहता है'ऐ शांता, देखन वह सुबह जल्दी आएगी जब हम तुम्हारे लिए इमारत बनाएंगी और हमारे बच्चे विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने  जाएंगे और हम लोग स्विट्जरलैंड घूमने जाएंगे'। ये सुनते ही पत्नी कहती है चल झूठे। इसके बाद प्रोमो में जब ये कपल बूढ़े हो जाते हैं तो फिर से वहीं सीन दिखाया जाता है। बूढ़ापे में भी पति वहीं पहले वाला सपना देखकर कर पत्नी को बोलता है। जिसपर नाराज होकर पत्नी पीठ घूमाकर सो जाती है।

सपने देखकर खुश मत हो जाइए, केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करें

तभी अमिताभ बच्चन की आवाज प्रोमो में सुनाई देती है। वो कहते हैं  सपने देखकर खुश मत हो जाइए इन्हों पूरा भी कर लीजिए।  इस शो में रजिस्टर करना है तो तैयार हो जाइए 9 अप्रैल के लिए और सवालों को सही जवाब देकर खेलें अमिताभ बच्चन के साथ ये गेम शो।

9 अप्रैल रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन होगा शुरू

 सोनी टीवी की तरफ से जारी किए गए इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है,  9 अप्रैल रात 9 बजे से हमारे सामने के साथ होगा शुरू रजिस्ट्रेशन और आपके अपने सपनों को पूरा करने का सफर, केवल सोनी टीवी पर।' यानी आपको अगर अपना सपना पूरा करना है और इस गेम का हिस्सा बनना है तो 9 अप्रैल रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दे। क्या पता इस सीजन में आप करोड़पति बन जाए।

और पढ़ें:

अजय देवगन ने अभिषेक बच्चन दिखाई थी दरियादिली, जूनियर बच्चन ने 'सिंघम' के जन्मदिन पर खोला ये राज

KGF 2 के प्रमोशन के दौरान संजय दत्त का ‘द कश्मीर फाइल्स’के लिए छलका प्यार, एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात

KGF 2 में PM का रोल करने वाली रवीना टंडन का बिकिनी लुक देख रह जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें

कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज धूपर बनने वाले हैं पापा, पत्नी संग Lip kiss करते हुए दी ये खुशखबरी

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?
Bigg Boss 19 से कितनी रकम लेकर लौटे गौरव खन्ना? कितनी है उनकी नेट वर्थ