ईरान की जेल में मंदाना करीमी लगा चुकी हैं चक्कर, इस वजह से 85 कोड़े खाने से बची थी अदाकारा

Published : Apr 01, 2022, 01:16 PM IST
ईरान की जेल में मंदाना करीमी लगा चुकी हैं चक्कर, इस वजह से 85 कोड़े खाने से बची  थी अदाकारा

सार

मंदाना करीमी इन दिनों कंगना रनौत के 'लॉकअप' में वक्त गुजार रही हैं। वो वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में एंट्री ली हैं। शो में जाते ही वो ना सिर्फ कंगना के साथ बहस की, बल्कि जेलर बने करण कुंद्रा से भी बदतीमी करती दिखाई दीं।

मुंबई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की रिएलिटी शो 'लॉकअप' सुर्खियों में हैं। शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान करने वाला खुलासा कर रहे हैं। करण बोहरा समेत कई सितारों ने अपने जीवन से जुड़े राज को शेयर कर चुके हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। ईरानी एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) 'लॉकअप' में जब से एंट्री ली हैं तब से चर्चा में हैं।

कभी वो कंगना रनौत से उलझ पड़ती हैं तो कभी करण कुंद्रा से बदतमीजी करती नजर आती हैं। इस बार वो अपनी जिंदगी से जुड़े एक राज को खुलासा करने के बाद चर्चा में हैं। मंदाना करीमी ने शो में बताया कि वो ईरान में जेल की हवा खा चुकी हैं। उन्होंने जेल जाने तक की पूरी घटना का जिक्र किया। अदाकारा ने बताया कि ईरान के सोनमाल में मेरे एक दोस्त की शादी थी। 

बाइक राइड के दौरान मंदाना का हो गया था एक्सीडेंट

उन्होंने आगे बताया कि वहां, हम एक विला में रुके थे। मुझे बाइक राइड का बहुत शौक था इसलिए दोस्तों के सात राइड पर निकल गई। लेकिन रास्ते में मेरा एक्सीडेंट हो गया। घुटने में मेरे चोट आई थी। इसके बाद दोस्त मुझे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में इलाज के बाद मेरे दोस्त मेरे साथ मस्ती करने लगे। व्हीलचेयर पर मेरे दोस्त मुझे हॉस्पिटल के कॉरिडोर में लेकर गए। यहां पर मैंने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की।

पुलिस वाले पकड़ कर मंदाना और उनके दोस्त को जेल ले गए

मंदाना ने बताया कि वहां के अस्पताल में हुड़दंग करना मना होता है। हमें पता नहीं था कि हमारी हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। एक महिला पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ एक मेल पुलिसवाले ने मेरे दोस्तों को भी पकड़ लिया। वो हमें जेल ले गए। जहां मेरे दोस्तों को 85 कोड़े मारे गए। लेकिन चोट की वजह से मुझे कुछ नहीं किया गया। मैं इस सजा से बच गई थी।

करण कुंद्रा से भिड़ी मंदाना

बता दें कि शो के दौरान मंदाना जेलर बने करण कुंद्रा से भिड़ गई। टास्क के दौरान  मंदाना करण द्वारा सेट किए हुए नियमों का पालन नहीं कर रही थीं। करण के टोकने पर मंदाना उनसे बहस करने लगीं। जिस पर करण उनपर भड़क गए और बोले की मेरे साथ वूमेन कार्ड मत खेलो।इससे पहले अदाकारा कंगना रनौत से भी बहस कर चुकी हैं।

और पढ़ें:

प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक नहीं रखा बेटी का नाम, नानी मधु भी इस वजह से नहीं देख पाई नातिन का चेहरा

बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

जन्मदिन से पहले टीवी की 'अनुपमा'ने फैंस से मांगा खास तोहफा, बोलीं -मेरे लिए करें यह खास काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज