अमिताभ बच्चन ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि उड़ रहा जमकर मजाक, लोग बोले- लगता है आपके अंदर रणवीर सिंह घुस गया

Published : Jul 19, 2022, 03:26 PM IST
अमिताभ बच्चन ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि उड़ रहा जमकर मजाक, लोग बोले- लगता है आपके अंदर रणवीर सिंह घुस गया

सार

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वे अतरंगी पोशाक में नज़र आ रहे हैं। ये फोटो उनके गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के सेट की है। इसमें बिग बी प्रिंटेड हैरम पैंट के साथ हुडी पुलओवर पहने दिखाई दे रहे हैं। उनके गले में अजीबो-गरीब तरीके से ब्लू स्कार्फ नज़र आ रहा है और लुक और फंकी बानाने के लिए बिग बी ने ऑरेंज कलर के सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स बिग बी को उनके इस लुक की वजह से जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

अमिताभ बच्चन ने तस्वीर साझा करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा है, "पहनने को दे दिया पजामा, लगा साड़ी को फाड़ा ,आगे छोटी जेब दे दी, और पीछे लगा है नाड़ा।" लोगों को बिग बी का कैप्शन परफेक्ट और मजेदार लगा। लेकिन उनके लुक पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, "लगता है रणवीर सिंह घुस गया है आपके अंदर।" एक यूजर का कमेंट है, "देखा आपने लापरवाही का नतीज़ा।" एक यूजर ने उनकी हिंदी का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, "सर आपको भी हम यंगस्टर्स की तरह हिंदी नहीं आती क्या?" एक यूजर ने लिखा, "हद हो गई।" एक यूजर ने कमेंट किया है, "रणवीर सिंह की संगत का असर।" एक यूजर ने लिखा है, "सर जी आप फैशन डिजाइनर (रणवीर सिंह) को क्रेडिट देना भूल गए।"तस्वीरों पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कुछ इमोजी साझा कर उनके लुक पर निराशा जताई है।

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात 'कौन बनेगा करोड़पति' की करें तो इसका 14वां सीजन 7 अगस्त 2022  शुरू हो रहा है। इस बार इस शो की टैगलाइन है, 'ज्ञान जहां से भी मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो।"

अमिताभ बच्चन के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'रनवे 34' में देखा गया था, जिसके डायरेक्टर और लीड हीरो अजय देवगन थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र' 'गुडबाय', 'ऊंचाई',  'प्रोजेक्ट के' और 'बटरफ्लाई' शामिल हैं, जिनमें से कुछ इसी साल और कुछ 2023 में रिलीज होंगी।

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'सोनू' की नई तस्वीरें देख Shocked रह गए लोग, बोले- ये क्या हाल कर लिया?

VIRAL VIDEO : नाइट क्लब में ड्रिंक करते दिखे शाहरुख़ के बेटे आर्यन, हाल ही में ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट

बहन की गैरमौजूदगी में उनके बॉयफ्रेंड संग डिनर पर गईं कृति सेनन, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

क्या प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय? एक्ट्रेस को लॉन्ग ब्लैक कोट में देख पूछ बैठे लोग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT