Dance Deewane Juniors: आखिर क्यों जीतकर भी खुश नहीं है 8 साल के आदित्य पाटिल, दुखी मन से कही ये बात

Published : Jul 18, 2022, 06:58 AM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 07:15 AM IST
Dance Deewane Juniors: आखिर क्यों जीतकर भी खुश नहीं है 8 साल के आदित्य पाटिल, दुखी मन से कही ये बात

सार

रविवार रात  डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स का फिनाले हुआ। शो में 8 साल के आदित्य पाटिल विनर बनेष उन्हें जीतने पर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले। बता दें कि शो बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर आमिर खान पहुंचे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. किड्स डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors) का फिनाले बीती रात हुआ। इस शो के विनर 8 साल के आदित्य विनोद पाटिल बने। उन्हें विनर के तौर पर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए प्राइम मनी भी मिली। विनर बनने के बाद भी आदित्य ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- मुझे विनर बनकर बहुत खुशी हो रही है लेकिन इस बात का दुख भी है कि मेरे दोस्त विनर नहीं पाए। बता दें कि कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर ने शो में आदित्य का साथ दिया था। शो के फिनाले में आमिर खान (Aamir Khan) स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। वे यहां अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का प्रमोशन करने आए थे। इस शो को नीतू कपूर (Neetu Kapoor), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और मर्जी पेस्तोनजी (Marzi Pestonji) ने जज किया था। 

 


फिनाले में आदित्य पाटिल ने पापा को किया मिस
डांस दीवाने जूनियर्स के फिनाले की ट्रॉफी जीतकर आदित्य पाटिल बेहद खुश है लेकिन इस दौरान उन्होंने पापा को मिस किया। दरअसल, किसी काम के सिलसिले में उनके पापा को अपने होम टाउन लौटना पड़ा था। उन्होंने बताया- मुझे अपने पापा की याद आ रही है, लेकिन मेरी म्ममी पूरे समय मेरे साथ थीं। मैंने ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद अपने पापा से बात की और उन्हें मुझ पर बहुत गर्व है। मेरी मम्मी भी बहुत उत्साहित हैं। वहीं, आदित्य की जीत से उनके कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर भी काफी खुश है। उन्होंने कहा- मेरे लिए उसकी स्ट्रैन्थ को इनोवेट करना और नए-नए तरीकों के बारे में सोचना मुश्किल था। आदित्य बहुत मेहनती हैं और उनके हाव-भाव कुछ ऐसे हैं जो उनकी उम्र का हर बच्चा नहीं दे सकता। वो एक अच्छे समकालीन डांसर हैं, लेकिन उन्होंने अन्य डांस स्टाइल को भी शानदार तरीके से पेश किया। वे जीत के हकदार थे।

 


नीतू कपूर ने किया आमिर खान के साथ डांस
कोरियोग्राफर ने प्रतीक ने आगे कहा- जब से मैंने उसे देखा, मुझे पता था कि उसमें कुछ अलग है। इसने उसे बाकियों से अलग खड़ा कर दिया। मैं उसे अपनी टीम में चाहता था और मैं भाग्यशाली था कि मुझे वह मिला। उसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी। मैं यह देखकर खुश हूं कि वह पहले दिन से इस जीत के लिए आगे बढ़ रहा था। बता दें कि फिनाले में नीतू कपूर ने आमिर खान के साथ उनकी फिल्म गुलाम के गाने आती क्या खंडाला.. पर भी डांस किया था। 
 

ये भी पढ़ें
कम नहीं रही प्रियंका चोपड़ा की इश्कबाजी, शादीशुदा तक से लड़ाई आंख, 1 की पत्नी तो पहुंच गई थी धमकाने

आखिर ऐसा क्या है अक्षय कुमार के बेटे में कि उसमें पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

समंदर किनारे पानी में लेटकर मौनी रॉय ने दिए पोज, फ्लॉन्ट किया सेक्सी-बोल्ड फीगर, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 से कितनी रकम लेकर लौटे गौरव खन्ना? कितनी है उनकी नेट वर्थ
Bigg Boss 19 की 9 फीमेल कंटेस्टेंट बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी, देखें PHOTOS