पवित्र रिश्ता 2 के सेट पर कोरोना टेस्ट कराते वक्त अंकिता ने बनाया अजीबोगरीब मुंह, एक बोला- नौटंकिता

Published : Jul 15, 2021, 01:56 PM ISTUpdated : Jul 15, 2021, 01:57 PM IST
पवित्र रिश्ता 2 के सेट पर कोरोना टेस्ट कराते वक्त अंकिता ने बनाया अजीबोगरीब मुंह, एक बोला- नौटंकिता

सार

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का फेमस टीवी शो 'पवित्रा रिश्ता' (Pavitra Rishta) खूब पॉपुलर हुआ था। दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। शो में इन्होंने अर्चना और मानव का रोल निभाया था।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का फेमस टीवी शो 'पवित्रा रिश्ता' (Pavitra Rishta) खूब पॉपुलर हुआ था। दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। शो में इन्होंने अर्चना और मानव का रोल निभाया था। पहले सीजन की कामयाबी के बाद अब मेकर्स इसका सेकेंड पार्ट ला रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। शूटिंग से पहले सेट पर अंकिता लोखंडे का कोविड टेस्ट किया गया। इस दौरान अंकिता अजीबोगरीब मुंह बनाती नजर आईं। ये देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

 

एक शख्स ने अंकिता का वीडियो देखने के बाद कहा- सभी डिपार्टमेंट में एक्स्ट्रा ओवरएक्टिंग। वहीं एक और शख्स ने लिखा- नौटंकिता! सुशांत फोकट में पब्लिसिटी दे गया इनको। एक अन्य शख्स ने कहा- इतने सालों तक घर पर बैठी रही। अब इनका करियर चल निकला। नौटंकिता तुम्हें तो सुशांत की पूजा करनी चाहिए। बता दें कि पवित्र रिश्ता 2 में सुशांत सिंह राजपूत की जगह शाहीर शेख मानव का किरदार निभाते नजर आएंगे। 

 

भाई सुशांत राजपूत का शो दोबारा शुरू होने पर उनकी बहन श्वेता कीर्ति बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में शो और स्टारकास्ट के लिए इमोशनल मैसेज लिखा था। उन्होंने शाहीर शेख और अंकिता लोखंडे की एक फोटो शेयर कर लिखा- मुझे बहुत खुशी है कि शो दोबारा शुरू हो रहा है। पवित्र रिश्ता को पूरी टीम को बधाई। वहीं, उन्होंने अंकिता के एक फोटो शेयर कर लिखा- पवित्र रिश्ता की सफलता के लिए मैं दुआएं करती हूं।

शुरू होने से पहले ही हो रहा विरोध : 
बता दें कि सुशांत सिंह की जगह शाहीर शेख को मानव के रोल में देखने के लिए उनके फैन्स तैयार नहीं है। सोशल मीडिया पर #BoycottPavitraRishta2 जमकर ट्रेंड हुआ था। सुशांत के फैन्स शो का बायोकॉट करने की मांग कर रहे हैं और ज्यादातर का कहना है कि वे मानव के रोल में सुशांत के अलावा किसी को भी नहीं देखना चाहते। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं पवित्र रिश्ता और सुशांत का बहुत बड़ा फैन हूं। मानव देशमुख मेरा फेवरेट कैरेक्टर है और इस किरदार के लिए सुशांत की जगह कोई नहीं ले सकता। हमारा मानव सिर्फ सुशांत सिंह है। बता दें कि बता दें कि सुशांत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप