अंकिता लोखंडे का दर्द, बोलीं- सुशांत की मौत के बाद मेरे BF को गाली दी गई, कोई और होता तो मुझे छोड़ कर चला जाता

Published : Jun 06, 2022, 12:31 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 02:59 PM IST
अंकिता लोखंडे का दर्द,  बोलीं- सुशांत की मौत के बाद मेरे BF को गाली दी गई, कोई और होता तो मुझे छोड़ कर चला जाता

सार

'स्मार्ट जोड़ी' के विजेता बनने के बाद अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन चर्चाओं में हैं। अंकिता ने एक इंटरव्यू में एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत कीई मौत के बाद उनकी जिंदगी में आए तूफान के बारे में बात की। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उन्हें अपने वर्तमान रिलेशनशिप में मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। कपल बेस्ड रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' के विनर बने अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने एक हालिया इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया।

2018 में आईं विक्की जैन के नज़दीक

अंकिता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, "सुशांत और मेरा ब्रेकअप 2016 में हो गया था और 2018 में मैंने विक्की को डेट करना शुरू किया। हमारे कॉमन दोस्त अर्जुन बिजलानी की वजह से विक्की सुशांत और मुझे जानते थे। हम दोस्त नहीं थे। 2018 में हम एक-दूसरे के क्लोज आए। एक दिन मैंने उन्हें किसी काम के लिए फोन किया और इस दौरान बातचीत का सिलसिला एक-दूसरे की जिंदगी के बारे में जानने तक पहुंच गया और यहीं से हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई।"

विक्की को गाली देने लगे थे लोग 

अंकिता ने आगे बताया, "जून 2020 में सुशांत का निधन हो गया और लोगों ने विक्की को ट्रोल करना शुरू कर दिया।  वे कहने लगे कि अंकिता सुशांत के लिए सही थी और उसे हमेशा उनके साथ होना चाहिए था। सोशल मीडिया पर विक्की को गाली दी जाने लगी और उन्हें मुझे छोड़ने के लिए कहा जाने लगा। एक आदमी के लिए होने वाली पत्नी को टीवी पर अपने पूर्व प्रेमी के बारे में इंटरव्यू देते और अपने अतीत के बारे में बताते देखना आसान नहीं होता। हर रोज़ नई-नई कहानियां सामने आ रही थीं और हर कोई सुशांत के बारे में बात कर रहा था। विक्की रिस्पेक्टेड फैमिली से आते हैं। मुझे याद है कि उन्होंने फोन कर मेरा सपोर्ट किया था और कहा था चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा। केवल विक्की ही नहीं, मेरे पैरेंट्स के लिए भी वह दौर काफी मुश्किल था। कोई और लड़का होता तो वह मुझे छोड़ देता। लेकिन विक्की मेरी ताकत बनकर मेरे साथ खड़े रहे और मुझसे बोले कि सुशांत के लिए जो सबसे बेहतर हो सकता है, वह करो।"

बहुत मुश्किल से दौर से गुजरीं अंकिता

अंकिता ने सुशांत की मौत के बाद के बाद के दौर के बारे में बताते हुए आगे कहा, "यह हैरान करने वाला था। हम दोनों सदमे की हालत में थे और ट्रोलर्स ने इसे और भी मुश्किल बना दिया था। जब सुशांत की मौत हुई और मैंने उनके बारे में बात करना शुरू किया तब मैं कन्फ्यूज थी कि मैं सही कर रही हूं या नहीं। विक्की मुझे सपोर्ट कर रहे थे। अब आसान लगता है, क्योंकि यह अतीत की बात हो चुकी है। लेकिन उस वक्त 6 महीने तक यह सब आसान नहीं था। सुशांत और मेरे अतीत को लेकर कई कहानियां गढ़ी जा रही थीं। अगर विक्की की जगह मैं होती तो उन्हें अपने अतीत और अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते नहीं देख पाती। मैं सुशांत के लिए खड़ी हुई और मैं यह सिर्फ इसलिए कर पाई, क्योंकि विक्की मेरे साथ खड़े थे। 

करीब 6 साल तक साथ रहने के बाद 2016 में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत अलग हो गए थे। 2019 में अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ अपने रिश्ते का अनाउंसमेंट किया और दिसंबर 2021 में उन्होंने शादी कर ली।

और पढ़ें...

जानिए आखिर क्यों सुनील दत्त को जिंदगी पर रहा पिता की शक्ल न देख पाने अफ़सोस, दर्द से भरी है उनकी यह कहानी

Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: एक नहीं, बल्कि इन 3 वजहों से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया शो?

क्या करन जौहर की बर्थडे पार्टी से हुआ कोरोना विस्फोट? शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ समेत 50-55 मेहमान हुए पॉजिटिव

शाहरुख़ खान को हुआ कोरोना, कटरीना कैफ भी पॉजिटिव होने की वजह से आइफा नहीं जा सकीं

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?