
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले तक कहा जा रहा था कि वे किसी पोएट्री बेस्ड रियलिटी शो के लिए 'तारक मेहता...' को अलविदा कह रहे हैं। लेकिन अब एक नहीं, बल्कि तीन-तीन वजह सामने आई हैं, जो शो से ही जुड़ी हुई हैं।
तो यह है असली वजह?
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, शैलेश के शो छोड़ने के फैसले के पीछे तीन थ्योरीज अहम मानी जा रही हैं। पहली यह कि उनकी पटरी शो में जेठालाल का रोल कर रहे एक्टर दिलीप जोशी के साथ सही नहीं बैठ पा रही है। दूसरी वजह यह है कि 14 साल तक इस शो से जुड़े रहने के बावजूद भी उन्हें फुटेज कम दिए जा रहे थे और तीसरी वजह यह है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई सदस्य उनके खिलाफ गुटबाजी कर रहे थे।
असित मोदी कर रहे मनाने की कोशिश
इसी रिपोर्ट की मानें तो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी लगातार शैलेश को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने शैलेश से शो पर वापसी करने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं, शो के कई अन्य एक्टर्स भी उन्हें मनाने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। लेकिन सारे प्रयास असफल हो रहे हैं। दरअसल, शैलेश लोढ़ा शो का अहम किरदार थे। उनके नैरेशन के बगैर मेकर्स को इसे आगे बढ़ाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, असित मोदी को उम्मीद है कि वे इस संकट से शो को उबार लेंगे। लेकिन अगर पिछले कुछ प्रयास देखें तो उम्मीद की किरण कम ही दिखाई देती है। दया भाभी का रोल करने वाली दिशा वाकाणी पिछले 5 साल से शो से बाहर हैं। असित मोदी ने उन्हें भी वापस लाने की बहुत कोशिश की थी। लेकिन वे अब तक इसमें सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता की वापसी का भी भरपूर प्रयास किया था, लेकिन वे यहां भी असफल रहे। इसी तरह सोढ़ी का रोल करने वाले गुरुचरण सिंह को भी वापस लाने में असित मोदी असफल रहे थे। खैर, बताया जा रहा है कि वे अपना प्रयास कर रहे हैं और जिस दिन हिम्मत हार जाएंगे, उस दिन नए तारक मेहता के लिए ऑडिशन शुरू कर देंगे।
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान को हुआ कोरोना, कटरीना कैफ भी पॉजिटिव होने की वजह से आइफा नहीं जा सकीं
नेहा कक्कड़ का पाकिस्तान प्रेम छलका, जानिए IIFA Awards के दौरान क्या कह गईं?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।