सीरियल 'पवित्र रिश्ता' अंकिता ने पोस्ट की यह तस्वीर , गॉसिप की बनीं वजह

Published : Jul 07, 2019, 06:46 PM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 06:25 PM IST
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' अंकिता ने पोस्ट की यह तस्वीर , गॉसिप की बनीं वजह

सार

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से सबके दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।

 

 

 

मुंबई. सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की फेम अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। कई दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि वो बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं और अब उन्होंने  उनके  के साथ तस्वीरें शेयर कर इन खबरों को और हवा दे दी है। अंकिता ने विक्की के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें विक्की घुटनों पर बैठकर अंकिता का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, मैं इस बारे में सोचूंगी।

दोनों जल्द कर सकते हैं शादी

 खबर है कि अंकिता और विक्की अगस्त में शादी कर सकते हैं। दोनों ने मुंबई में 8 BHK फ्लैट भी खरीदा है। सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद ,अंकिता लम्बे टाइम तक सिंगल ही थीं।  हाल ही में वह  फिल्म मर्णिकर्णिका में झलकारी बाई का किरदार निभाती  नजर आयीं थीं।

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी