सीरियल 'पवित्र रिश्ता' अंकिता ने पोस्ट की यह तस्वीर , गॉसिप की बनीं वजह

सार

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से सबके दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।

 

 

Latest Videos

 

मुंबई. सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की फेम अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। कई दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि वो बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं और अब उन्होंने  उनके  के साथ तस्वीरें शेयर कर इन खबरों को और हवा दे दी है। अंकिता ने विक्की के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें विक्की घुटनों पर बैठकर अंकिता का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, मैं इस बारे में सोचूंगी।

दोनों जल्द कर सकते हैं शादी

 खबर है कि अंकिता और विक्की अगस्त में शादी कर सकते हैं। दोनों ने मुंबई में 8 BHK फ्लैट भी खरीदा है। सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद ,अंकिता लम्बे टाइम तक सिंगल ही थीं।  हाल ही में वह  फिल्म मर्णिकर्णिका में झलकारी बाई का किरदार निभाती  नजर आयीं थीं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पति Zaheer Iqbal का थामा हाथ हाथ... Sonakshi Sinha ने रैंप वॉक पर लगाई आग #Shorts
ट्रंप का चीन पर टैरिफ... पीयूष गोयल ने बोले- भारत के लिए है लाइफटाइम अपॉर्चुनिटी