इसलिए Ankita Lokhande-Vicky Jain ने किया रायपुर में होने वाला रिसेप्शन कैंसिल, नहीं जाएंगे हनीमून पर भी

Published : Dec 17, 2021, 09:29 AM IST
इसलिए Ankita Lokhande-Vicky Jain ने किया रायपुर में होने वाला रिसेप्शन कैंसिल, नहीं जाएंगे हनीमून पर भी

सार

अंकिता लोखंडे और बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। अंकिता के बिजनेसमैन पति रायपुर से आते हैं। ऐसे में कपल ने पैतृक शहर में भी शादी का रिसेप्शन प्लान किया था, लेकिन अब ये रिसेप्शन हो नहीं पाएगा।

मुंबई. अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) और बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल ने मुंबई में अपनी शादी रॉयल तरीके से की। उनकी इस ग्रैंड शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कपल की शादी को देखकर हर किसी की आंखें दंग रह गई। अंकित-विक्की की शादी के फंक्शन 3 दिन चले और मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी में सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। इस मौके पर अंकिता-विक्की ने भी खूब मजे किए। बता दें कि अंकिता के बिजनेसमैन पति रायपुर से आते हैं। ऐसे में कपल ने पैतृक शहर में भी शादी का रिसेप्शन प्लान किया था, लेकिन अब ये रिसेप्शन हो नहीं पाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये रिसेप्शन कैंसिल कर दिया है। रिसेप्शन कुछ समय बाद होगा और कपल कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण जारी किए गए नए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहते हैं। इतना ही नहीं कपल ने फिलहाल के लिए अपना हनीमून भी कैंसिल कर दिया है।


गिफ्ट में मिला कीमती तोहफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता को उनके पति विक्की जैन ने एक आलीशान विला गिफ्ट किया है। ये विला मुंबई में नहीं बल्कि मालदीव में है। इस प्राइवेट विला की कीमत 50 करोड़ के करीब है। खबर तो ये भी है कि अंकिता ने पति के लिए एक प्राइवेट याट (Yacht) भी खरीदा है और इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। बता दें कि अंकिता के पति ने उन्हें 50 करोड़ का जो विला गिफ्ट किया है, उस कीमत में विक्की डोनर जैसी 10 फिल्में बनाई जा सकती हैं। विक्की डोनर का बजट करीब 5 करोड़ रुपए था। 


दोस्तों से भी मिले महंगे तोहफे 
पति विक्की जैन के अलावा अंकिता लोखंडे को टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों से भी महंगे गिफ्ट्स मिले हैं। ड्रामा क्वीन एकता कपूर ने अंकित लोखंडे को 50 लाख का वेडिंग गिफ्ट दिया है। वहीं रश्मि देसाई ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त अंकिता को डिजाइनर नीता लुल्ला की साड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। इसके अलावा ऋत्विक धनजानी ने विक्की जैन को ब्रांडेड घड़ी और अंकिता को डायमंड चोकर गिफ्ट किया है। अंकिता लोखंडे के को-स्टार शाहीर शेख ने उन्हें 25 लाख की ज्वैलरी दी है।


- अंकिता और विक्की की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। 12 दिसंबर को कपल ने एंगेजमेंट की। इसके बाद 13 दिसंबर को इनकी कॉकटेल पार्टी हुई थी। कॉकटेल पार्टी में कंगना रनोट भी पहुंची थीं। कंगना और अंकिता ने फिल्म 'मणिकर्णिका' में साथ काम किया है। बता दें कि विक्की जैन से पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को डेट करती थीं। 6 साल तक लिव-इन में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अंकिता को टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान मिली।

 

ये भी पढ़ें-
John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप

दो चोटी में बेहद क्यूट लगी Anushka Sharma-Virat Kohli की लाडली, पलभर के लिए भी बेटी को नहीं किया खुद से दूर

Urfi Javed ने ब्लू ब्रा के ऊपर पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा- उर्फी ने अब मच्छरदानी भी पहन लिया

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने दिखीं Ankita Lokhande, विक्की जैन का हाथ थाम खिलखिलाती नजर आईं

17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू