प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में होने वाले पति के साथ झूमती नजर आई Ankita Lokhande, इस दिन लेगी 7 फेरे

Published : Dec 03, 2021, 08:04 AM IST
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में होने वाले पति के साथ झूमती नजर आई  Ankita Lokhande, इस दिन लेगी 7 फेरे

सार

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करने जा रही हैं। दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अंकिता-विक्की जमकर डांस करते नजर आ रहे थे।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता 12 से 14 दिसबंर के बीच शादी के बंधन में बंधेंगी। उन्होंने अपनी शादी का न्यौता भी देना शुरू कर दिया है। हाल ही में कपल एकता कपूर (Ekta Kapoor) को शादी का कार्ड देने पहुंचे थे। वहीं, दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अंकिता-विक्की जमकर डांस करते नजर आ रहे थे। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंकिता साड़ी में नजर आईं। गोल्डन लेस वाली शिमरी साड़ी में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। साड़ी के साथ उन्होंने चोकर नेकलेस और ईयररिंग्स कैरी कर रखे थे। लाइट ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने बन हेयरस्टाइल बनाया था। वहीं, विक्की ग्रे और ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दिए।
 

मुंबई में होंगे शादी के सारे फंक्शन
बता दें कि दोनों की शादी के सभी फंक्शन यानी हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी मुंबई में होंगे। मेहंदी सेरेमनी 12 दिसंबर को होगी और उसके बाद शाम को उनकी सगाई होगी। 13 दिसंबर को कपल की हल्दी सेरेमनी होगी और शाम को संगीत होगा। शादी अगले दिन सुबह होगी और शाम को रिसेप्शन होगा। मेहंदी सेरेमनी के लिए कपल ने ब्राइट पॉप थीम चुनी है। वहीं सगाई के लिए ग्लिट्ज और ग्लैम थीम रखी है। हल्दी सेरेमनी में सभी मेहमानों को पीले रंग में पहुंचना है और संगीत सेरेमनी इंडो-वेस्टर्न होगी। 


3 साल से कर रहे डेटिंग
बता दें कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे को पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं। इनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। सूत्रों की मानें तो दोनों जल्द ही अपने इस रिश्ते को नया नाम देने वाले हैं। अंकिता विक्की  के परिवार के साथ काफी वक्त बिता रही हैं। वे दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और अंकिता अब अपने इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहती हैं। विक्की भी अंकिता को बहुत मानते हैं और उससे जुड़े हर सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं। विक्की से पहले, अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं। तकरीबन 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। 

 

ये भी पढ़ें -
पत्नी को तलाक देने के बाद भी बेटे की खातिर Aamir Khan ने किया ये काम, फिर Kiran Rao के साथ आए नजर

Tadap Premier: कपूर खानदान की होने वाली बहू ने लूटी महफिल, खूबसूरती में दी इन हीरोइनों भी को भी मात

कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा