
मुंबई. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) आज सात फेरे लेने वाले हैं। यह कपल मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में सात फेरे लेगे। दोनों की शादी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मराठी रीति- रिवाज से होगी। इसके बाद रात में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। हालांकि कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इधर, अंकिता और विक्की जिस मंडप में सात फेरे लेंगे, उसकी तस्वीर सामने आ गई हैं। इनकी शादी के लिए भव्य मंडप बनाया गया है।
विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम से मंडप की तस्वीर साझा की हैं। मंडप को बेहद ही आकर्षक बनाया गया है। जिसमें लाल और सफेद लड़ियां लगाई गई हैं। परिवार और कुछ खास दोस्तों की उपस्थिति में दुल्हन बनी अंकिता अपने दूल्हे विक्की जैन का हाथ थाम कर इसी मंडप में अग्नि के सात फेरे लेंगी। वहीं विक्की जैन अपनी होने वाली दुल्हनियां अंकिता को लेने के लिए वेटिंज कार में निकले। उन्होंने लाइट पिंक शेरवानी पहन रखी थी। आंखों पर काला चश्मा पहन वो खूब जंच रहे थे।
कैंसिल हुआ मेगा वेडिंग इवेंट
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे शादी करने के बाद मीडिया से बात करने वाले थे। लेकिन ताजा रिपोर्टकी मानें तो उन्होंने ये इवेंट कैंसिल कर दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने शादी के बाद होने वाला रेड कारपेट इवेंट कैंसिल कर दिया है, जिसमें मीडिया को एंट्री मिलने वाली थी। दोनों ने यह फैसला मुंबई में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए लिया है। रिसेप्शन पार्टी में गेस्ट होंगे लेकिन वो रोटेशन में वहां मौजूद रहेंगे।
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का वीडियो और फोटो हो रहा है वायरल
अंकिता अपनी शादी को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। इससे पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शानदार तरीके से हुआ। मेहंदी के रस्म से लेकर संगीत तक हर समारोह में भव्यता देखने को मिली। बीती रात को कपल ने कॉकटेल पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें कंगना रणौत भी पहुंचीं थीं। 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता की शादी से पहले होने वाले तमाम रस्मों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
और पढ़ें:
Alia Bhatt - Ranbir Kapoor की सामने आई वेडिंग डिटेल्स, यहां लेंगे दोनों 7 फेरे, इस दिन होगी शादी
Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद
Sohail Khan-Sanjay Kapoor की पत्नियों को भी हुआ कोरोना, दोनों हुई होम क्वारंटाइन, चल रहा इलाज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।