जैकपॉट सवाल का सही जवाब जानते हुए भी 7 करोड़ नहीं जीत पाई ये कंटेस्टेंट, आखिर क्या था वो प्रश्न?

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन को तीसरा करोड़पति मिल चुका है। खास बात ये है कि इस बार करोड़पति बनने वाली तीनों ही कंटेस्टेंट महिलाए हैं। इस सीजन की तीसरी करोड़पति बनी हैं छत्तीसगढ़ की अनूपा दास। बीती रात छत्तीसगढ़ की अनूपा दास ने एक करोड़ रुपए जीतने के बाद 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट प्रश्न भी खेला।  हालांकि 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब जानते हुए भी अनूपा ने रिस्क नहीं लिया। आखिर क्या था वो सवाल...

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन को तीसरा करोड़पति मिल चुका है। खास बात ये है कि इस बार करोड़पति बनने वाली तीनों ही कंटेस्टेंट महिलाए हैं। इस सीजन की तीसरी करोड़पति बनी हैं छत्तीसगढ़ की अनूपा दास। बीती रात छत्तीसगढ़ की अनूपा दास ने एक करोड़ रुपए जीतने के बाद 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट प्रश्न भी खेला।  हालांकि 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब जानते हुए भी अनूपा ने रिस्क नहीं लिया। आखिर क्या था वो सवाल...

16वें और जैकपॉट सवाल के तौर पर अमिताभ बच्चन ने अनूपा दास से जो प्रश्न पूछा उसके जवाब में अनूपा थोड़ी कन्फ्यूज नजर आईं। चूंकि इतनी बड़ी राशि का सवाल था, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर लिया। गेम खत्म होने के बाद जब अमिताभ बच्चन ने अनूपा दास से जवाब मांगा तो उन्होंने सही उत्तर बताया। ये बात जानकर खुद अमिताभ बच्चन काफी हैरान रह गए। 
KBC 12 to get its third crorepati in Anupa Das | Entertainment News,The  Indian Express

Latest Videos

जैकपॉट सवाल : रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है?

A. केन्या
B. संयुक्त अरब अमीरात
C. कनाडा
D. ईरान

इसका सही जवाब संयुक्त अरब अमीरात है, जिसे अनूपा दास ने बिल्कुल सही बताया। हालांकि ये जवाब देने से पहले ही वो गेम क्विट कर चुकी थीं।

इससे पहले अनूपा दास ने एक करोड़ रुपए के लिए जिस सवाल का सही जवाब दिया था वो ये था। 

सवाल- 18 नवंबर, 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?

A. मेजर धन सिंह थापा
B. लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर
C. सूबेदार जोगिन्दर सिंह
D. मेजर शैतान सिंह

इस प्रश्न का सही उत्तर मेजर शैतान सिंह है। इस सवाल का सही जवाब देते ही अनूपा सिंह ने एक करोड़ रुपए जीत लिए। बता दें कि अनूपा दास से पहले इस सीजन में नाजिया नसीम और आईपीएस मोहिता शर्मा ने एक करोड़ रुपए जीते हैं।

केबीसी 12: 16वें सवाल का सही जवाब जानते हुए भी 7 करोड़ की धनराशि नहीं जीत सकीं अनूपा दास

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड