ICU में भर्ती 'प्रतिज्ञा' के ठाकुर सज्जन सिंह की सोनू सूद ने की मदद, आमिर खान ने नहीं दिया कोई रिस्पॉन्स

Published : Jul 29, 2020, 04:32 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 09:50 PM IST
ICU में भर्ती 'प्रतिज्ञा' के ठाकुर सज्जन सिंह की सोनू सूद ने की मदद, आमिर खान ने नहीं दिया कोई रिस्पॉन्स

सार

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल निभाकर घर-घर फेमस हुए एक्टर अनुपम श्याम मुंबई के गोरेगांव स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। सोनू सूद एक्टर की मदद करने तुरंत आगे आए लेकिन आमिर खान की तरफ से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। सोनू सूद ने बताया कि उनकी टीम डॉक्टर और अस्पताल के सम्पर्क में है। सोनू ने परिवार से कहा है कि चिंता न करें, वह उनका इलाज कराएंगे। इस समय उनके लिए एक किडनी डोनर की जरूरत है। डॉक्टर से हमारी बात हो रही है, मैं परिवार के भी टच में लगातार हूं। 

मुंबई. टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल निभाकर घर-घर फेमस हुए एक्टर अनुपम श्याम मुंबई के गोरेगांव स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी पत्रकार और फिल्ममेकर एस. रामचंद्रन ने ट्विटर पर दी है। रामचंद्रन ने अनुपम के इलाज के लिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद भी मांगी है। बताया जा रहा है कि अनुपम किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं और सोमवार रात को अपने घर में गिर गए थे। सोनू सूद एक्टर की मदद करने तुरंत आगे आए लेकिन आमिर खान की तरफ से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। 


इलाज करवाएंगे
सोनू सूद ने बताया कि उनकी टीम डॉक्टर और अस्पताल के सम्पर्क में है। सोनू ने परिवार से कहा है कि चिंता न करें, वह उनका इलाज कराएंगे। उनकी तबीयत के बारे में बात करते हुए यह भी कहा- फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर और बेहतरीन एक्टर हैं अनुपम श्याम जी, हमें तो आगे आकर मदद करना ही है। इस समय उनके लिए एक किडनी डोनर की जरूरत है। डॉक्टर से हमारी बात हो रही है, मैं परिवार के भी टच में लगातार हूं। सोनू के अलावा मनोज वाजपेयी ने भी अनुपम के इलाज के लिए 1 लाख रुपए दिए हैं।


उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुपम
मूलरूप से प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुपम श्याम लखनऊ के भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट्स के स्टूडेंट रहे हैं। यहां उन्होंने 1983-1985 तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। 2011 में वे अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थक भी रहे हैं। उन्होंने 'सरदारी बेगम' (1996), 'दुश्मन' (1998), 'कच्चे धागे' (1999), 'परजानियां' (2005), 'गोलमाल' (2006), 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) और 'मुन्ना माइकल' (2017) जैसी फिल्मों में भी काम किया है। टीवी पर वे आखिरी बार 'कृष्णा चली लंदन' (2018-2019) में दिखाई दिए थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?