ICU में भर्ती 'प्रतिज्ञा' के ठाकुर सज्जन सिंह की सोनू सूद ने की मदद, आमिर खान ने नहीं दिया कोई रिस्पॉन्स

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल निभाकर घर-घर फेमस हुए एक्टर अनुपम श्याम मुंबई के गोरेगांव स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। सोनू सूद एक्टर की मदद करने तुरंत आगे आए लेकिन आमिर खान की तरफ से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। सोनू सूद ने बताया कि उनकी टीम डॉक्टर और अस्पताल के सम्पर्क में है। सोनू ने परिवार से कहा है कि चिंता न करें, वह उनका इलाज कराएंगे। इस समय उनके लिए एक किडनी डोनर की जरूरत है। डॉक्टर से हमारी बात हो रही है, मैं परिवार के भी टच में लगातार हूं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 11:02 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 09:50 PM IST

मुंबई. टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल निभाकर घर-घर फेमस हुए एक्टर अनुपम श्याम मुंबई के गोरेगांव स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी पत्रकार और फिल्ममेकर एस. रामचंद्रन ने ट्विटर पर दी है। रामचंद्रन ने अनुपम के इलाज के लिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद भी मांगी है। बताया जा रहा है कि अनुपम किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं और सोमवार रात को अपने घर में गिर गए थे। सोनू सूद एक्टर की मदद करने तुरंत आगे आए लेकिन आमिर खान की तरफ से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। 

Pratigya actor Anupam Shyam admitted in ICU, CINNTA makes appeal ...
इलाज करवाएंगे
सोनू सूद ने बताया कि उनकी टीम डॉक्टर और अस्पताल के सम्पर्क में है। सोनू ने परिवार से कहा है कि चिंता न करें, वह उनका इलाज कराएंगे। उनकी तबीयत के बारे में बात करते हुए यह भी कहा- फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर और बेहतरीन एक्टर हैं अनुपम श्याम जी, हमें तो आगे आकर मदद करना ही है। इस समय उनके लिए एक किडनी डोनर की जरूरत है। डॉक्टर से हमारी बात हो रही है, मैं परिवार के भी टच में लगातार हूं। सोनू के अलावा मनोज वाजपेयी ने भी अनुपम के इलाज के लिए 1 लाख रुपए दिए हैं।

Latest Videos


उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुपम
मूलरूप से प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुपम श्याम लखनऊ के भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट्स के स्टूडेंट रहे हैं। यहां उन्होंने 1983-1985 तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। 2011 में वे अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थक भी रहे हैं। उन्होंने 'सरदारी बेगम' (1996), 'दुश्मन' (1998), 'कच्चे धागे' (1999), 'परजानियां' (2005), 'गोलमाल' (2006), 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) और 'मुन्ना माइकल' (2017) जैसी फिल्मों में भी काम किया है। टीवी पर वे आखिरी बार 'कृष्णा चली लंदन' (2018-2019) में दिखाई दिए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |