Anupamaa की इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, सुकून की तलाश में जानें कहां पहुंचीं Anagha Bhosale

Published : Mar 09, 2022, 08:40 PM ISTUpdated : Mar 09, 2022, 08:42 PM IST
Anupamaa की इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, सुकून की तलाश में जानें कहां पहुंचीं Anagha Bhosale

सार

पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की एक्ट्रेस अनघा भोसले ( Anagha Bhosale) ने शो छोड़ दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। अनघा भोसले का कहना है कि वो अपनी स्पिरिचुअल जर्नी (आध्यात्मिक यात्रा) पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की एक्ट्रेस अनघा भोसले ( Anagha Bhosale) ने शो छोड़ दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। अनघा भोसले का कहना है कि वो अपनी स्पिरिचुअल जर्नी (आध्यात्मिक यात्रा) पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं। बता दें कि अनुपमा में अनघा भोसले नंदिनी का रोल निभाती थीं। 

एक इंटरव्यू में अनघा भोसले ( Anagha Bhosale) ने कहा कि उनका झुकाव हमेशा से ही स्प्रिचुएलिटी की तरफ रहा है। लेकिन इंड्स्ट्री में कदम रखने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मैंने जैसा सोचा था इंडस्ट्री उसके बिलकुल उलट है। यहां पॉलिटिक्स, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन, अच्छे दिखने की रेस जैसे कई प्रेशर झेलने पड़ते हैं। अगर आप ये चीजें नहीं करते हैं तो आप दूसरों से पिछड़ जाते हैं। ये सभी चीजें मेरी समझ में नहीं आती हैं। मैं इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड और जो आप नहीं हो, जबर्दस्ती वो बनने के दवाब के बीच खुद को रिलेट नहीं कर पाती हूं। मैं अपनी जिंदगी में शांति पाने के लिए अपनी धार्मिक मान्यताओं को फॉलो करना चाहती हूं। 

इसे साथ ही अनघा ने यह भी कहा कि उन्होंने फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक लिया है, प्रोफेशन छोड़ा नहीं है। इसके साथ ही अनघा भोसले जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर निकल गई हैं। अनघा भोसले ( Anagha Bhosale) ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया कि वो इन दिनों जगन्नाथ पुरी में हैं। एक्ट्रेस ने अपने स्पिरिचुअल जर्नी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- अगर आप कभी नहीं जाते हैं, तो आप कभी नहीं जान पाएंगे। कुछ यात्राएं अकेले होने के लिए होती हैं। 

20 महीने से चल रहा है Anupamaa :
बता दें कि पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) TRP लिस्ट में अब भी टॉप का सीरियल बना हुआ है। इस टीवी शो की कहानी आम घरों के जैसी है। यही वजह है कि इसे हर कोई पसंद कर रहा है। अनुपमा 13 जुलाई, 2020 से शुरू हुआ है। इसे 20 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। सीरियल में अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली ने 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थीं। 1985 में रिलीज हुई फिल्म साहेब में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी और उत्पल दत्त लीड रोल में थे, जिसका डायरेक्शन रूपाली के पिता अनिल गांगुली ने ही किया था। 

ये भी पढ़ें : 
Anupamaa की Rupali Ganguly बनीं सबसे ज्यादा फीस पाने वाली TV एक्ट्रेस, एक दिन के लेती हैं इतने लाख रुपए

हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

 


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?