Anupamaa Spoiler Alert: अनुज अनुपमा को ले जाएगा डेट पर, समर मां से कहेगा ये बड़ी बात

Published : Mar 08, 2022, 03:23 PM IST
Anupamaa Spoiler Alert: अनुज अनुपमा को ले जाएगा डेट पर, समर मां से कहेगा ये बड़ी बात

सार

सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार में हुए झगड़े की वजह से अनुपमा का मूड खराब हो जाएगा। वो वहां से अपने घर आ जाती है।

मुंबई. अनुपमा (Anupamaa) सीरियल में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा जहां अनुज के साथ शादी करने वाली थी, वहीं किंजल की वजह से उसका प्लान पोस्टपोन हो गया है। किंजल की प्रेग्नेंसी की वजह से अनुपमा शाह परिवार से अपनी शादी की बात नहीं कर पाई। इतना ही नहीं इस शो में फिर से राखी दवे की एंट्री से हड़कंप मच गया है। आज के एपिसोड में समर अपनी मां अनुपमा को समझाता दिखाई देगा तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को डेट पर ले जाएगा।

सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार में हुए झगड़े की वजह से अनुपमा का मूड खराब हो जाएगा। वो वहां से अपने घर आ जाती है। तब समर अपनी मां अनुपमा के पास जाएगा। वो अपनी मां को समझाएगा कि अनुज से शादी करने में उन्हें देर नहीं करना चाहिए। जिसे सुनकर अनुपमा हैरान हो जाती है और पूछती है कि उसे उनके रिश्ते के बारे में कैसे पता चला। जिस पर अनुज कहता है कि उनकी बढ़ती बॉन्डिंग सभी को दिखाई दे रही है और उसे अन्य चीजों को अपने फैसले और अपने निजी जीवन में बाधा नहीं बनने देना चाहिए। समर अनुपमा को सलाह देता है कि बाकी सब कुछ इंतजार कर सकता है लेकिन उसे आगे बढ़ने के लिए और इंतजार नहीं करना चाहिए। जिसे सुनकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है।

अनुज और अनुपमा जाएंगे डेट पर

इधर, अनुपमा का मूड ठीक करने के लिए अनुज एक तरीका खोज निकालेगा। अनुज अनुपमा को डेट पर चलने के लिए कहेगा। जिस पर अनुपमा मान जाती है। उसे लगता है कि शाह परिवार की वजह से वो अनुज को टाइम नहीं दे पा रही है। इसके बाद दोनों ऑटो की सवारी करेंगे। अनुपमा को अपने साथ बैठे देखकर अनुज उसके साथ फ्लर्ट करेगा। डेट के दौरान अनुज और अनुपमा ढ़ेर सारी बातें करेंगे। अपनी पहली डेट पर अनुज और अनुपमा टीनएजर्स की तरह रोमांस करने वाले हैं।

किंजल दोनों के डेट को करेगी खराब

दोनों जब एक दूसरे से बात कर रही रहे होते हैं तभी किंजल का फोन अनुपमा को आ जाएगा।  किंजल से बात करते ही अनुपमा शाह हाउस पहुंच जाएगी। किंजल की वजह से अनुज और अनुपमा की डेट बर्बाद हो जाएगी। किंजल की प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन आ जाएगा।

राखी दवे वनराज को देगी धमकी

इधर, राखी दवे वनराज को तबाह करने की धमकी देगी। वो उसे बताएगी कि अनुज एक बार फिर से बिजनेस की दुनिया में लौटने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में वनराज ज्यादा दिनों तक अपना बिजनेस नहीं संभाल पाएगा। राखी दवे की बातें सुनकर वनराज डर जाएगा। 

और पढ़ें:

ब्रेकअप के बाद वरुण के चरित्र पर उंगली उठाने वालों पर भड़कीं Divya Agarwal, बोली ये बड़ी बात

Namrata Malla ने वॉशरूम में कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले-सेक्सी फिगर

Shilpi Raj ने नए होली सॉन्ग से उड़ाया गर्दा,'Jija Ji Ke Lungi'ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू