परिवार नहीं चाहता था 7 साल छोटे परमीत से शादी करें अर्चना पूरन सिंह, एक्ट्रेस ने बताई उनकी बात न मानने की वजह

अर्चना पूरन सिंह के मुताबिक़, उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वे 7 साल छोटे परमीत सेठी से शादी करें। उनके मुताबिक़, वे शादी से पहले 4 साल तक परमीत के साथ रिलेशनशिप में थीं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की मानें तो जब उन्होंने 7 साल छोटे परमीत सेठी (Parmeet Sethi) से शादी की थी, तब उनके फैमिली मेंबर्स ने आपत्ति दर्ज कराई थी और उन्हें दोबारा सोचने के लिए कहा था।  वे एक इंटरव्यू में परमीत सेठी और अपने रिश्ते के बारे में बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, "1992 में शादी करने से पहले हम 4 साल तक रिलेशनशिप में थे। हमने उम्र में अंतर के बारे में डिस्कशन भी किया। लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि हमें सिर्फ इस वजह से एक-दूसरे के साथ नहीं होना चाहिए।"

दोनों परिवारों को थी आपत्ति

Latest Videos

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में अर्चना ने आगे कहा, "जब हमने अंतिम निर्णय ले लिया तो महसूस किया कि हम हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हालांकि, हमारे परिवारों को आपत्ति थी। मेरे फैमिली मेंबर्स ने खुद से छोटे लड़के से शादी करने से पहले दूसरी बार सोचने की सलाह दी थी। लेकिन मेरे मन में किसी तरह का संदेह नहीं था और आज 30 साल होने और दो बेटों के बाद भी हम ऐसे कपल के रूप में साथ हैं, जिन्होंने उम्र के पहलू को ध्यान दिए बगैर जीवन के उतार-चढ़ाव का मिलकर सामना किया है।"

फिल्म और टीवी एक्टर हैं परमीत सेठी

अर्चना पूरन सिंह ने 30 जून 1992 को परमीत सेठी से शादी की थी, जो फिल्म और टीवी की दुनिया के पॉपुलर एक्टर हैं। परमीत ने 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल के मंगेतर कुलजीत सिंह का किरदार निभाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ था। उन्हें 'धड़कन', 'दिल धड़कने दो', 'रुस्तम', और लैला मजनू' जैसी फिल्मों के साथ 'दास्तान', जस्सी जैसी कोई नहीं', 'पहरेदार पिया की' और 'स्पेशल ऑप्स' जैसे सीरियल और वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।

नए कॉमेडी शो में नज़र आएंगी अर्चना

बात अर्चना पूरन सिंह की करें तो वे 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा', 'मेला', 'इंसान', 'कृष', 'मेरे बाप पहले आप', 'दे दना दन' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में नज़र आई हैं। उन्हें 'श्रीमान श्रीमती' और 'जुनून' जैसे फिक्शन शोज के साथ 'कॉमेडी सर्कस' (जज) और 'द कपिल शर्मा शो' (परमानेंट गेस्ट) में भी देखा जा चुका है। अब वे सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' की जगह टेलीकास्ट होने जा रहे कॉमेडी रियलिटी शो 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' में जज के रूप में दिखाई देंगी।

और पढ़ें...

व्हाइट साड़ी में दिखा दीपिका पादुकोण का स्टनिंग अवतार, 8 PHOTOS में देखें Cannes के आखिरी दिन कैसी दिखीं

आलिया भट्ट के दादा ससुर लगते हैं प्रेम चोपड़ा, 14 PHOTOS में देखें बॉलीवुड में कौन-कौन कपूर खानदान के रिश्तेदार

58 साल के सुपरस्टार की प्रॉपर्टी कर देगी हैरान, बॉलीवुड एक्टर्स की फीस बराबर तो कर देता है बॉडीगार्ड्स पर खर्च

शाहरुख खान के बंगले में लगे TV की कीमत सुन SHOCKED हुए लोग , बोले - इतने का तो हमारा पूरा घर होगा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे