
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी की दुनिया से नाम शोहरत कमाने वाली अर्शी खान की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। बिग बॉस से वो काफी मशहूर हो गई थी। वहीं अपनी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए एक्ट्रेस अपना स्वयंवर शो लॉन्च करने वाली हैं। वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि दर्शकों को इस शो के लिए प्रतीक्षा करना पड़ेगी। हालांकि वो शो लेकर कब आएंगी ये तारीख उन्होंने नहीं बताई है। एक्ट्रेस के मुताबिक वो इस समय कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, इस वजह से इसमें देर हो सकती है।
ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
मीका सिंह को दी शादी की अग्रिम बधाई
एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं तो इस बात से बेहद खुश हूं कि अंतत: स्वयंवर शो हो रहा है, मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि मीका सिंह ( Mika Singh) को शो में दुल्हन मिलने जा रही है। अर्शी खान ने कहा कि हालांकि मैं खुद इसके लिए अगले साल तक के लिए इंतजार कर सकती हूं।
जल्दबाजी में नहीं करेंगी निकाह
अर्शी खाने ने कहा कि वे किसी भी रिलेशनशिप में रहने या फिर निकाह करने की जल्दबाजी नहीं करेंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी टीम लगातार शो के मेकर्स के साथ चर्चा कर रही थी। लेकिन इस समय थोड़ी जल्दबाजी होगी।
ये भी पढ़ें- Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
लाइफ पार्टनर के लिए ये वक्त सही नहीं
वहीं अर्शी खान की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, इस वो वेब सीरीज पर फोकस कर रही हैं। इसक अच्छा फीडबैक भी उन्हें मिल रहा है। वहीं वे पंजाबी और हरियाणवी गाने के वीडियो में भी परफॉर्म कर रही हैं। वे इसे बहुत एंजॉय कर रही हूं। अर्शी ने बताया कि शायद ये भी एक बड़ी वजह है जिससे बड़े शो के लिए वो वक्त नहीं निकाल पा रही हैं। अर्शी ने साफ किया कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभी ऐसा कोई शो करना चाहिए जिसमें वो लाइफ पार्टनर के साथ सैट हो जाएं।
ये भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।