रिंकू शर्मा की हत्या पर TV के राम अरुण गोविल ने जताया दुख, बोले-हत्यारों को जल्द से जल्द मिले सजा

Published : Feb 12, 2021, 06:29 PM ISTUpdated : Feb 12, 2021, 06:31 PM IST
रिंकू शर्मा की हत्या पर TV के राम अरुण गोविल ने जताया दुख, बोले-हत्यारों को जल्द से जल्द मिले सजा

सार

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के बाद अब टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने भी इस मामले पर गहरा दुख जताया है। बता दें कि बुधवार रात 15-20 लोगों की भीड़ ने 25 साल के रिंकू की उनके घर में घुसकर चाकू गोदकर हत्या कर दी थी।

मुंबई। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के बाद अब टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने भी इस मामले पर गहरा दुख जताया है। बता दें कि बुधवार रात 15-20 लोगों की भीड़ ने 25 साल के रिंकू की उनके घर में घुसकर चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि रिंकू राम मंदिर के लिए समपर्ण निधि इकट्ठा कर रहे थे और भगवान राम का नारा लगाने की वजह से उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों जाहिद, महताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है।

 

रिंकू की हत्या से दुखी अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा- राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम काम में लगने वाले की हत्या... मन दुखी है...दिल्ली में हुई रिंकू नामक युवक की हत्या घोर निंदनीय है। दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए। 

 

बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे #Justiceforrinkusharma कैम्पेन को सपोर्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट को री-पोस्ट किया। इसके साथ ही कंगना ने लिखा- इस पिता के दर्द को महसूस करो और अपने बच्चों या फैमिली मेंबर्स के बारे में सोचो। एक और दिन, एक और हिंदू को सिर्फ जय श्री राम कहने पर लिंच किया गया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों में से एक मोहम्मद इस्लाम की पत्नी जब गंभीर हालत में थी तो उस वक्त रिंकू शर्मा ने उसकी मदद की थी। मोहम्मद इस्लाम की पत्नी गर्भवती थी और उसको खून की जरूरत थी, ऐसे में रिंकू ने उसे दो-दो बार अपना खून देकर जान बचाई थी। इतना ही नहीं, इस्लाम के भाई सुकरू को भी कोरोना हो जाने पर अस्पताल में भर्ती कराने में रिंकू ने मदद की थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की