
मुंबई। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के बाद अब टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने भी इस मामले पर गहरा दुख जताया है। बता दें कि बुधवार रात 15-20 लोगों की भीड़ ने 25 साल के रिंकू की उनके घर में घुसकर चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि रिंकू राम मंदिर के लिए समपर्ण निधि इकट्ठा कर रहे थे और भगवान राम का नारा लगाने की वजह से उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों जाहिद, महताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है।
रिंकू की हत्या से दुखी अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा- राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम काम में लगने वाले की हत्या... मन दुखी है...दिल्ली में हुई रिंकू नामक युवक की हत्या घोर निंदनीय है। दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए।
बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे #Justiceforrinkusharma कैम्पेन को सपोर्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट को री-पोस्ट किया। इसके साथ ही कंगना ने लिखा- इस पिता के दर्द को महसूस करो और अपने बच्चों या फैमिली मेंबर्स के बारे में सोचो। एक और दिन, एक और हिंदू को सिर्फ जय श्री राम कहने पर लिंच किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों में से एक मोहम्मद इस्लाम की पत्नी जब गंभीर हालत में थी तो उस वक्त रिंकू शर्मा ने उसकी मदद की थी। मोहम्मद इस्लाम की पत्नी गर्भवती थी और उसको खून की जरूरत थी, ऐसे में रिंकू ने उसे दो-दो बार अपना खून देकर जान बचाई थी। इतना ही नहीं, इस्लाम के भाई सुकरू को भी कोरोना हो जाने पर अस्पताल में भर्ती कराने में रिंकू ने मदद की थी।