Indian Idol में फिनाले से पहले टॉप-7 कंटेस्टेंट की होगी परीक्षा, लता मंगेशकर-आशा भोंसले होंगी स्पेशल गेस्ट

Published : Jul 06, 2021, 06:11 PM IST
Indian Idol में फिनाले से पहले टॉप-7 कंटेस्टेंट की होगी परीक्षा, लता मंगेशकर-आशा भोंसले होंगी स्पेशल गेस्ट

सार

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) में हर वीकेंड कोई न कोई सेलेब स्पेशल गेस्ट बनकर आता है। शो अब ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मेकर्स इसे और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नामों को बतौर गेस्ट बुला रहे हैं। इस वीकेंड इंडियन आइडल में म्यूजिक इंडस्ट्री की दो लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और आशा भोसले (Asha Bhosle) बतौर गेस्ट नजर आएंगी।

मुंबई। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) में हर वीकेंड कोई न कोई सेलेब स्पेशल गेस्ट बनकर आता है। शो अब ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मेकर्स इसे और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नामों को बतौर गेस्ट बुला रहे हैं। इस वीकेंड इंडियन आइडल में म्यूजिक इंडस्ट्री की दो लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और आशा भोसले (Asha Bhosle) बतौर गेस्ट नजर आएंगी।

 

बता दें कि तबीयत ठीक न होने की वजह लता मंगेशकर सेट पर नहीं आएंगी लेकिन वर्चुअली सभी सिंगर्स की परफॉर्मेंस देखेंगी। वहीं आशा भोसले सेट पर ही मौजूद रहेंगी। इस वीकेंड सीजन के टॉप-7 सिंगर्स लता और आशा के सदाबहार गानों पर परफॉर्म करेंगे। इससे पहले के एपिसोड में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान पूनम ने बताया था कि उन्होंने जो साड़ी पहनी है, वो उन्हें लता दीदी ने गिफ्ट की है। 

 

बता दें कि इंडियन आइडल के सीजन 12 में अब 7 सिंगर्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, आशीष कुलकर्णी, निहाल तारो और सायली कांबले शामिल हैं। कुछ दिनों पहले ही शो से सवाई भाट को एलिमिनेट किया गया है। बता दें कि इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 1 अगस्त (रविवार) को हो सकता है। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी