'बालिका वधू' की एक्ट्रेस की ब्रेन स्ट्रोक से बिगड़ी हालत, नहीं हो रहा इलाज का कोई असर, ICU में भर्ती

एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं। ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा को मंगलवार को मुंबई के क्रिटिक्ल केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनको आईसीयू में एडमिट हुए 36 घंटों से भी ज्यादा वक्त हो गया है। इतना समय बीत जाने के बाद भी उनपर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी बॉडी इलाज पर रिस्पॉन्स नहीं कर रही है। उनका इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष शेट्टी ने बताया है कि ब्रेन स्टोक के चलते उनके दिमाग में एक ब्लड क्लॉट बन गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 5:07 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 11:17 AM IST

मुंबई. टीवी शो बालिका वधू में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं। ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा को मंगलवार को मुंबई के क्रिटिक्ल केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनको आईसीयू में एडमिट हुए 36 घंटों से भी ज्यादा वक्त हो गया है। इतना समय बीत जाने के बाद भी उनपर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी बॉडी इलाज पर रिस्पॉन्स नहीं कर रही है। उनका इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष शेट्टी ने बताया है कि ब्रेन स्टोक के चलते उनके दिमाग में एक ब्लड क्लॉट बन गया है। इसकी वजह से उनकी तालत बिगड़ गई है। डॉक्टर्स इस ब्लड क्लॉट को दवाईयों की मदद से हटाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 


मदद के लिए आगे आए लोग
सुरेखा की तबियत खराब होते ही बॉलीवुड सेलेब्स उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म बधाई हो में नजर आ चुके स्टार गजराज राव और फिल्म डायरेक्टर अमित शर्मा ने उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। ये दोनों सुरेखा का हालचाल भी ले रहे हैं। इसके अलावा सोनी सूद भी उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही सुरेखा अपने घर पर बेहोश हो गई थीं। हालत खराब होने के बाद उनको पास के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। सुरेखा की देखभाल एक नर्स करती हैं जो उनको सही समय पर अस्पताल लेकर पहुंच गईं।

Latest Videos

Balika Vadhu actress Surekha Sikri suffers brain stroke, admitted to ICU |  People News | Zee News
2 साल पहले भी हुआ था ब्रेन स्ट्रोक
बता दें कि सुरेखा सीकरी को इससे पहले यानी नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। शूट के दौरान ही वह गिर पड़ी थीं। हालांकि, बाद में वह धीरे-धीरे ठीक हो रही थीं। देखभाल के लिए उनके साथ घर पर एक नर्स भी मौजूद थीं। सुरेखा सीकरी ने 'तमस', 'बधाई हो', 'मम्मो', 'नजर', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'जुबैदा', 'कली सलवार', 'रेनकोट', 'हमको दीवाना कर गए' और 'शीर कोरमा' के अलावा कई फिल्में की हैं। वह तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

Veteran actress Surekha Sikri suffers a brain stroke; admitted at a  hospital in Mumbai | Mumbai
कई महीनों से शूटिंग नहीं कर रहीं
सुरेखा सीकरी लॉकडाउन में घर पर ही थीं और पिछले काफी वक्त से शूटिंग भी नहीं कर रही थीं। एक इंटरव्यू में सुरेखा ने बताया था कि फिल्म 'बधाई हो' की रिलीज के एक महीने बाद ही उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वह ज्यादा कुछ नहीं खा पाती थीं और इस कारण उनका वजन भी बहुत घट गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts