Deepesh Bhan Passes Away: क्रिकेट खेलते वक्त जमीन पर गिरे भाबी जी घर पर हैं के 'मलखान', हुआ निधन

टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल भाबी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। वे महज 41 साल के थे। बता दें कि वे क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक गिर गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hai) में मलखान का किरदार निभाने वाले  दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है। वे महज 41 साल के थे। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दीपेश के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने की है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे क्रिकेट खेते-खेलते वे अचानक गिर पड़े और उनके नाक से खून निकलने लगा। उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले दीपेश के फैन्स को जबरदस्त झटका लगा है। फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे है।

 

Latest Videos

फिटनेस को लेकर काफी पजेसिव थे दीपेश भान
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपेश भान खुद को एकदम फिट रखते थे और काफी एक्टिव भी रहते थे। बता दें कि उन्होंने शुक्रवार को देर रात शो की शूटिंग भी की थी। कहा जा रहा है कि शनिवार सुबह जिम से लौटने के बाद वे क्रिकेट खेलने गए थे। क्रिकेट खेलते-खेलते वे अचानक गिर पड़े और नाक से खून निकलने लगा। ये देखकर वहां मौजूद लोग शॉक्ड रह गए। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके साथ शो भाबी जी घर पर हैं में काम करने वाले को स्टार वैभव माथुर ने भी उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। बता दें कि दीपेश ने 2019 में शादी की थी और 2021 में वे एक बच्चे के पिता बने थे। उन्होंने एफआईार, कॉमेडी क्लब, भाबी जी घर पर हैं, कॉमेडी का किंग कौन जैसे सीरियलों में काम किया था। 


कविता कौशिक ने जताया शोक
एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का रोल प्ले करने वाली कविता कौशिक ने अपने को-स्टार दीपेश भान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 41 साल के दीपेश भान के निधन की खबर से मैं बहुत ज्यादा शॉक्ड हूं। वो एफआईआर का खास हिस्सा रहे हैं। वो एकदम फिट थे और कभी  स्मोक या फिर ड्रिंक भी नहीं करते थे। वे अपनी हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया। वे अपनी पत्नी, बच्चे और पेरेंट्स को पीछे छोड़ गए हैं। 

 

ये भी पढ़ें
कौन है बांग्ला फिल्मों की वह फ्लॉप हीरोइन, जिसके घर में कचरे की तरह फैले मिले 21 करोड़ से ज्यादा रुपए

ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट 

लगातार 3 फिल्मों के बाद क्या शमशेरा यशराज की चौथी फ्लॉप साबित होगी, इन मूवीज से हुआ करोड़ों का नुकसान

इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती 

पत्नी की सहेली पर ही फिदा हो गए थे हिमेश रेशमिया, खुद उजाड़ दिया था 22 साल पुराना बसा बसाया घर 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts