Bharti singh पिछले 6 महीने से जिसका कर रही थी इंतजार वो खुशी मिल गई है, कॉमेडी कर पति हर्ष को दी ये गुड न्यूज

भारती सिंह ने खुशखबरी  खुद फैंस के साथ साझा किया और वो भी कॉमेडी स्टाइल में। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर ये गुड न्यूज दिया। इतना ही नहीं इनके पति हर्ष भी कॉमेडी में भारती का साथ देते नजर आएं।

 

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के घर किलकारी गूंजने वाली है। एक नन्हा मेहमान इनके घर ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है। जी हां इसे पढ़कर तो समझ ही गए होंगे कि हम बात किस बाबत कर रहे हैं। सबको अपने कॉमेडी से हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाली भारती मां बनने वाली हैं। उन्होंने खुशखबरी को खुद फैंस के साथ साझा किया और वो भी कॉमेडी स्टाइल में। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर ये गुड न्यूज दिया।

भारती ने अपने यूट्यूब चैनल ‘LOL Life of Limbachiyaa’s’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम मां बनने वाले हैं।' वीडियो में भारती सिंह बाथरूम में बैठी होती हैं और अपने फैंस को बताती हैं कि वे पिछले छह महीने से ऑन कैमरा इस प्रेग्नेंसी टेस्ट को कर रही हैं ताकि मां बनने के उस खास मोमेंट को कैमरे से कैप्चर कर सकें। जैसे ही न्यूज पॉजिटिव आता है भारती का रिएक्शन देखने लायक होता है। 

Latest Videos

पति के साथ भी इस मौके पर भारती ने किया मजाक

वीडियो में अपने कॉमिक अंदाज़ में भारती, पति हर्ष लिंबाचिया की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, ‘पर मैं कैसे बताऊं कि ये इसका बच्चा नहीं है…’ कुछ देर पॉज लेने के बाद भारती मजाक करते हुए कहती हैं, ‘हम दोनों का बच्चा है।' बता दें कि इस बीच वीडियो में हर्ष लिंबाचिया चादर तानकर सोते हुए ही दिखाई देते हैं। भारती तो पहले खूब डांस करती हैं। इसके बाद भारती जैसे-तैसे बड़े जतन से हर्ष को उठाती हैं और यह खुशखबरी देती हैं। हर्ष भी उनके साथ कॉमेडी करते हैं। देखें भारती सिंह का गुड न्यूज वाला वीडियो...

भारती सिंह टीवी के इन मंचों पर लगाया है कॉमेडी का तड़का

भारती सिंह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2008) के अलावा वे कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार(2010), कॉमेडी सर्कस के तानसेन(2011) और कॉमेडी सर्कस के अजूबे(2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे द कपिल शर्मा शो में  नजर आ रही है। भारती सिंह ने पंजाबी फिल्म एक नूर(2011), यमले जट यमले (2012 और जट एंड जूलिएट-2 (2013) में भी काम किया है। वे अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 (2012) और पुलकित सम्राट-यामी गौतम की सनम रे (2016) में भी काम कर चुकी हैं। वहीं हर्ष लिंबाचिया राइटर हैं और वो भी भारती के साथ मंच शेयर करते हुए नजर आते हैं।

और पढ़ें:

वरमाला, फेरे से लेकर हल्दी और विदाई तक.... देखें KATRINA KAIF और VICKY KAUSHAL की शादी का रॉयल वीडियो

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले, Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

Muddy Film Review : खतरनाक एक्शन और धांसू स्टंट से भरी है भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा