
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) का एक्सीडेंट हो गया है। रिपोर्ट्स में मुताबिक, उनका उनके साथ ये सड़क हादसा दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में हुआ। इस दौरान वो अपनी असिस्टेंट रेखा के साथ अपनी मर्सडीज कार में थीं। एक्सीडेंट के बाद उन्हें सीने में दर्द की समस्या है, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि अर्शी खान जब मालवीय नगर में थीं, तभी उनके साथ ये हादसा पेश आया। सही वक्त पर गाड़ी का एयरबैग खुला और वो किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं।
अर्शी खान बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं। उन्होंने इस दौरान लंबा सफर तय किया था और वे शो के 83वें दिन बाहर हुई थीं। वहीं बिग बॉस 14 में वे चैलेंजर के रोल में नजर आई थीं। अर्शी खान फिल्म 'द लास्ट एम्परर' से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं। इसके अलावा टीवी सीरियल्स की बात करें तो वे सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल और विष नाम के सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। अफगानिस्तान में जन्मी अर्शी चार साल की थी, जब वो अपने परिवार के साथ भारत आ गईं और भोपाल में रहने लगीं। भोपाल से ही उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई की।
राधे मां पर लगाया था बड़ा आरोप :
अर्शी ने राधे मां पर सेक्स रेकेट चलाने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी। अर्शी ने कहा था कि एक बार राधे मां के एक बिजनेस पार्टनर के साथ उनकी मीटिंग हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि राधे मां के पार्टनर ने उनसे सेक्स रेकेट में शामिल होने का ऑफर दिया, जिसे अर्शी ने ठुकरा दिया था। अर्शी ने कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, 'विश' और 'इश्क में मरजावां' शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
Anushka Ranjan Wedding: पीली साड़ी, बालों में गजरा लगाए सहेली की शादी में पहुंची Alia Bhatt, ये भी आए नजर
Anushka Rajan संग फेरे लेने के बाद ऐसा था Aditya Seal का हाल, ये देख हंसी नहीं रोक पाई दुल्हनिया
पति-बेटी को घर पर छोड़ बेटे संग घूमती नजर आई Shilpa Shetty, इधर कार में मुंह छुपाता दिखा ये खिलाड़ी
नाइटी पहनकर सड़क पर घूमती दिखी Kareena Kapoor, खुले बाल और इस हालत में देख लोगों ने लगाई क्लास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।