जनवरों से बुरा बर्ताव करने वालों पर भड़की 'उतरन' की एक्ट्रेस, बोलीं-इन्हें भी चीन भेज दो

Published : Jul 21, 2020, 12:04 PM ISTUpdated : Jul 21, 2020, 12:21 PM IST
जनवरों से बुरा बर्ताव करने वालों पर भड़की 'उतरन' की एक्ट्रेस, बोलीं-इन्हें भी चीन भेज दो

सार

कोरोना महामारी का असर जहां आम लोगों पर देखने के लिए मिला। वहीं, लॉकडाउन में जानवरों के साथ बुरा बर्ताव भी देखने के लिए मिला, जिसके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे। लोगों के इस व्यवहार के प्रति 'नागिन 4' फेम और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि देसाई का गुस्सा फूटा है।

मुंबई. कोरोना महामारी का असर जहां आम लोगों पर देखने के लिए मिला। वहीं, लॉकडाउन में जानवरों के साथ बुरा बर्ताव भी देखने के लिए मिला, जिसके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे। लोगों के इस व्यवहार के प्रति 'नागिन 4' फेम और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि देसाई का गुस्सा फूटा है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रश्मि ने लॉकडाउन में अपने पालतू जानवरों के साथ गलत व्यवहार कर रहे या उन्हें अकेला छोड़ रहे लोगों को फटकार लगाई है। 'उतरन' फेम एक्ट्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चीन भेज देना चाहिए।   

रश्मि ने लिखी पोस्ट 

रश्म‍ि ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वैसे लोग जो अपने पालतू जानवरों को अकेला छोड़ रहे हैं या उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं, या उन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए, या उन्हें तीन महीने की जेल के बाद चीन भेज देना चाहिए'। रश्म‍ि के अलावा कई सेलेब्स पहले भी इस मुद्दे पर आवाज उठा चुके हैं। सेलेब्स पहले भी पोस्ट साझा कर लोगों से लॉकडाउन में अपने पालतू जानवरों के साथ रहने और उनके साथ किसी तरह की लापरवाही ना करने का मैसेज दे चुके हैं।

वहीं, इसके अलावा रश्म‍ि ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है। हिल स्टेशन पर समय बिताते हुए रश्म‍ि ने अपनी ये फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो रिवर राफ्ट‍िंग के लिए तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इच्छा जताई है। वो लिखती हैं, 'दूर कहीं पहाड़ों पर....अभी मैं यहीं जाना चाहती हूं।' कोरोना वायरस के कारण रश्म‍ि भी काफी समय से घर में हैं। हालांकि, अब उन्होंने अपनी सीरियल की शूट‍िंग शुरू कर दी है लेक‍िन फिर भी सब कुछ बहुत सीमित है।

लॉकडाउन के दौरान बनाई फिल्म

बता दें, रश्म‍ि देसाई इन दिनों 'नागिन 4' के एंड‍िंग एपिसोड्स के लिए शूट कर रही हैं। 'नागिन 4' जल्द ही खत्म होने वाला है और इसी के साथ 'नागिन 5', नए चेहरों के साथ शुरू हो जाएगा। लॉकडाउन के दौरान रश्म‍ि ने घर पर ही शॉर्ट फिल्म 'तमस' की शूट‍िंग की थी। इसमें वे आद्व‍िक महाजन के साथ नजर आईं। इस शॉर्ट फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया था।

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी