बिग बॉस फिनाले के कुछ घंटे पहले ही मेकर्स से नाराज हुए सलमान खान, शो होस्ट करने से किया इनकार!

Published : Feb 15, 2020, 10:42 AM IST
बिग बॉस फिनाले के कुछ घंटे पहले ही मेकर्स से नाराज हुए सलमान खान, शो होस्ट करने से किया इनकार!

सार

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का फिनाले यानी की आज शनिवार 15 फरवरी की शाम को किया जाना है। इस शो में अक्सर पक्षपात को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके चलते कई बार सलमान खान को भी यूजर्स ने पक्षपात करने पर निशाना बनाया है।

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का फिनाले यानी की आज शनिवार 15 फरवरी की शाम को किया जाना है। इस शो में अक्सर पक्षपात को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके चलते कई बार सलमान खान को भी यूजर्स ने पक्षपात करने पर निशाना बनाया है। अब खबर आ रही है कि फिनाले के कुछ घंटे पहले ही सलमान खान बिग बॉस के मेकर्स से नाराज हो गए हैं और उन्होंने शो को होस्ट करने से साफतौर से इनकार कर दिया है। 

मेकर्स ने नहीं की कोई ऑफिशियली घोषणा

बिग बॉस 13 के एक फैन पेज के मुताबिक, शो के निर्माता सिद्धार्थ शुक्ला को इस सीजन का विनर चुनना चाहते हैं, लेकिन सलमान खान को मेकर्स के इस फैसले से ऐतराज था। बताया जा रहा है कि मेकर्स और सलमान के बीच एक मीटिंग होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। वहीं, मेकर्स सिद्धार्थ को ही विजेता बनाने पर अड़े हुए हैं। इसी के चलते अब सलमान ने फिनाले होस्ट करने से मना कर दिया है। हालांकि, इस खबर को लेकर अभी ना ही सलमान और मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है। 

अगर वाकई सलमान ने बिग बॉस के फिनाले को होस्ट करने से मना कर दिया है तो ये चौंकने वाली बात है। शो के मेकर्स भी ये बात जानते हैं कि सलमान इस शो की जान हैं। अगर मेकर्स सलमान को मनाने में कामयाब नहीं होते हैं तो ये इस शो के लिए काफी मुश्किल वक्त हो सकता है।

 

पारस छाबड़ा को बताया जा रहा है विनर

सर्च इंजन Google ने फिनाले से पहले ही विनर का नाम बता दिया है। जब आप जब Google पर बिग बॉस 13 का विनर लिखकर सर्च करते हैं तो वहां पारस छाबड़ा का नाम सर्चिंग में सबसे पहले आता है। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ इस तरह की घोषणा नहीं की गई है। इसके पीछे की वजह विकीपीडिया हो सकता है, जहां कोई भी जाकर उपलब्ध जानकारी को संशोधित या अपटेड कर सकता है। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS