सलमान ने खोली रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड की पोल तो भड़का ये एक्टर, बोला अरहान का करियर खत्म कर दिया

Published : Dec 08, 2019, 04:26 PM IST
सलमान ने खोली रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड की पोल तो भड़का ये एक्टर, बोला अरहान का करियर खत्म कर दिया

सार

वीकेंड का वार में सलमान ने रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर सारे राज खोल दिए कि वो शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता हैं, जिसे जानने के बाद घर के सभी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए।

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में अभी तक का सबसे धमाकेदार वीकेंड का वार एपिसोड देखने के लिए मिला। दरअसल, शनिवार को टेलिकास्ट किए गए शो के एपिसोड में सलमान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। क्योंकि वो टास्क के दौरान एक-दूसरे पर एग्रेसन निकाल रहे हैं और इन दिनों रश्मि और आरती को भी उंगली में चोट आई है। इसके साथ ही सलमान ने रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड अरहान की भी शो में जमकर क्लास लगाई और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर केआरके ने सलमान पर गुस्सा निकाला।

केआरके ने ट्वीट कर कही ये बात 

केआरके यानी की कमाल राशिद खान ने सलमान पर गुस्सा निकालते हुए दो ट्वीट किए और लिखा, 'नेशनल टीवी पर एक स्ट्रगलर की बेइज्जती करना बेहद घटिया है। मैंने कभी अरहान को पसंद नहीं किया। सलमान इस बात को रश्मि से सीक्रेटली बता सकते थे। आज सलमान ने अरहान का करियर खत्म कर दिया, जो कि बेहद बुरा है। सलमान के पास समझाने के लिए भी बातें हो सकती थीं।' 

 

दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इज्जत सभी की होती है, सलमान को भी इंसान को इंसान समझना चाहिए। सलमान खान ने आज अरहान को बर्बाद करके ये साबित कर दिया है कि इस शख्स को बहुत गुरूर है और अल्लाह को गुरूर बिलकुल पसंद नहीं है।' 

इस वजह से सलमान पर भड़के केआरके

दरअसल, वीकेंड का वार में सलमान ने रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर सारे राज खोल दिए कि वो शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता हैं, जिसे जानने के बाद घर के सभी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए। लेकिन, केआरके को सलमान की ये बात पसंद नहीं आई और ट्वीट करके गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद रश्मि को टूटता देख सोशल मीडिया फैंस ट्विटर पर #staystrongRashmiDesai लिखकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस